देहरादून: हाल ही में उत्तराखंड दौरे पर आए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड में आकर उत्तराखंड सरकार पर ही धावा बोला था. मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीधे तौर से सरकार को चुनौती दी थी कि सरकार अपने कम से कम पांच काम उनके सामने खुले मंच पर बताए जो उसने किये हैं. इस पर उत्तराखंड सरकार की तरफ से शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने पलटवार किया था और मदन कौशिक ने मनीष सिसोदिया को बहस के लिए निमंत्रण दिया.
पढ़ें- सरकार पर दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के अपमान का आरोप, विपक्ष ने सुनाई खरी-खोटी
उत्तराखंड के शासकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि मनीष सिसोदिया जगह तय कर लें. समय भी तय कर लें. वह जहां चाहेंगे मदन कौशिक बहस के लिए आने के लिए तैयार हैं. कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने यहां तक कहा कि मनीष सिसोदिया के पास अगर उत्तराखंड आने का वक्त नहीं है तो वह दिल्ली में आकर भी अपने काम उन्हें गिनवा देंगे. वह पांच काम नहीं बल्कि पूरे सौ काम मनीष सिसोदिया को गिनवा आएंगे.