मसूरी: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपने विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत सरोना में सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया. लगभग 20 लाख की लागत से निर्मित इस सामुदायिक भवन का शिलान्यास अप्रैल 2018 को मसूरी विधायक के तौर पर स्वयं गणेश जोशी ने ही किया गया था. इस मौके पर भाजपा ही देश की एक मात्र पार्टी है, जो सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के मंतव्य से कार्य करती है. इस कार्यकाल के दौरान उत्तराखंड में विकास के कई नए आयाम स्थापित हुए हैं.
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि ग्रामवासियों की ओर से पूजापाठ, शादी-ब्याह तथा अन्य सामुदायिक कार्यों के लिए लंबे समय से सामुदायिक भवन शेड की मांग की जा रही थी. मुझे प्रसन्नता है कि मेरे द्वारा विकास कार्यों के जो शिलान्यास किये गए उन विकास कार्यों का आज लोकार्पण हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह संभव हो पाया है, जिसे मुख्य्मंत्री पुष्कर सिंह धामी आगे बढ़ा रहे हैं। और हमारा लक्ष्य है कि विकास की यह धारा निरंतर बढ़ती रहे.
पढ़ें- भाजपा की विजय संकल्प यात्रा पहुंची नरेंद्र नगर, विपक्ष पर जमकर बरसे जनरल वीके सिंह
इस दौरान कैबिनेट मंत्री द्वारा सरोना विद्यालय के लिए प्रिंटर, इन्वर्टर, कंप्यूटर और विद्यार्थियों के लिए जूते देने की घोषणा भी की गई. इस कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, ज़िला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान, पूर्व ग्राम प्रधान सुंदर सिंह पयाल, बीडीसी सुरेश पायल और ग्राम प्रधान भारती पयाल कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे.