देहरादूनः कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. यूं तो इस मुलाकात को विधानसभा चुनाव और कुछ विकास कार्यों से जोड़कर देखा जा रहा है, लेकिन खबर है कि यह मुलाकात दूसरे कई मायनों में बेहद खास रही है. मसलन बीजेपी के अंदर चलते अंतर्द्वंद पर भी बैठक में बातचीत हुई और हरक सिंह ने पार्टी में मौजूदा स्थितियों की भी अमित शाह को जानकारी दी.
बता दें कि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पिछले कुछ दिनों से अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहे हैं. खासतौर पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को लेकर उनके बयान काफी ज्यादा वायरल हुए. उन्होंने पार्टी छोड़ने को लेकर कयासबाजी को तेज भी किया. लेकिन हरक सिंह रावत का केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात का कार्यक्रम अब कई नए समीकरण भी जाहिर कर रहा है.
ये भी पढ़ेंः ढैंचा पर त्रिवेंद्र के 'गधा' बयान से भड़के हरक, बोले- अपने ही दुश्मन, अबोध बच्चे या बूढ़े नहीं हैं पूर्व सीएम
बताया जा रहा है कि प्रदेश में हरक सिंह रावत ने मौजूदा चुनावी समीकरणों को लेकर अमित शाह से बातचीत की है. साथ ही चुनाव के दौरान जरूरी कदम पार्टी की ओर से क्या उठाए जा सकते हैं, इस पर भी बात हुई. इतना ही नहीं कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय स्थापित किए जाने समेत मेडिकल कॉलेज खोले जाने को लेकर भी हरक सिंह रावत ने अमित शाह के सामने अपनी बात रखी.
ये भी पढ़ेंः हरक पर बोले धामी, कांग्रेस का प्रिंसिपल बना BJP में एलकेजी का स्टूडेंट
इस सबके अलावा उत्तराखंड बीजेपी में क्या चल रहा है, इस पर भी हरक सिंह रावत ने अमित शाह को जानकारी दिए. इतना ही नहीं अपनी नाराजगी से जुड़े कुछ विषयों को भी अमित शाह के सामने हरक सिंह रावत की ओर से रखी जाने की भी बात सामने आ रही है.