मसूरी: शहर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षाबंधन समारोह बड़े हर्षाेल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया. मसूरी विधायक एवं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा टाउन हॉल में रक्षाबंधन समारोह में शिरकत की गई. बतौर मुख्य अतिथि पतंजलि योगपीठ से आचार्य बालकृष्ण और विशिष्ट अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश पंत ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया.
रक्षाबंधन कार्यक्रम में भावुक हुए गणेश जोशी: इस अवसर पर जौनसारी लोक गायक रेशमा शाह, मनोज सागर एवं कई बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने सभी के मन को मोह लिया. वहीं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी सभा को सम्बोधित करते हुए भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि जब वह फौज में थे, तो उनकी कलाई में राखी बांधने वाली कोई बहन नहीं थी. आज उनको हजारों की संख्या में बहनें राखी बांध कर आशीर्वाद देती हैं.
महिलाओं ने गणेश जोशी को बांधी राखी: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कार्यक्रम में पहुंची हजारों की संख्या में बहनों का पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया. कार्यक्रम में आईटीबीपी की वीरांगनाओं सहित हजारों की संख्या में उपस्थित महिलाओं ने मंत्री गणेश जोशी की कलाई में राखी बांधकर उनके दीर्घायु होने की कामना की. मुख्य अतिथि आचार्य बालकृष्ण ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को रक्षाबंधन के भव्य कार्यक्रम के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में आकर सुखद अनुभूति हो रही है. आचार्य ने कहा मंत्री गणेश जोशी सभी बहनों को अपना परिवार मानते हैं. उन्होंने कहा हमारी संस्कृति हमारा धर्म नारी शक्ति को हमेशा आगे रखता है.
ये भी पढ़ें: मुस्लिम महिलाओं ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को बांधी राखी, मुख्यमंत्री ने भी दिए गिफ्ट
आचार्य बालकृष्ण ने बताया अपना अनुभव: आचार्य बालकृष्ण ने उत्तराखंड को एक अलग राज्य बनाने की भूमिका के महत्व को भी बताया. उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाए जाने को लेकर पतंजलि योगपीठ लगातार विभिन्न योजनाओं के तहत सरकार के साथ काम कर रही है और उनके पतंजलि योगपीठ में करीब 25 हजार से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं. इसमें ज्यादातर कर्मचारी उत्तराखंड के और पहाड़ से आते हैं. उन्होंने कहा कि भारत सरकार की एनआरएलएम योजना के तहत सहायता समूह की विभिन्न योजनाओं के तहत काम हो रहा है, जिससे महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाया जा सके.
गणेश जोशी ने गिनाई राज्य सरकार की योजनाएं: कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि आज मैं जिस भी स्थान पर हूं, बहनों की वजह से हूं, यह उनका प्यार, स्नेह, ताकत है, जो मैं आज यह ऊंचाई प्राप्त कर पाया हूं. मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में महिलाओं की भूमिका अहम रही है, चाहे अलग राज्य बनाने में हो या कोई भी आंदोलन हो, महिलाएं हमेशा आगे रही हैं.
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार चाहे वह स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को को आगे बढ़ाने के लिये लखपति दीदी योजना, मुख्यमंत्री सशक्त बहना योजना व केंद्र की विभिन्न योजनायों के द्वारा महिलाओं के उत्थान और उनके कल्याण के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में महिलायें किसी भी क्षेत्र में पुरुषों के मुकाबले बेहतर काम कर देश का नाम रोशन कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2023: इस बार रक्षाबंधन पर्व पर भद्रा का अशुभ साया, जानिए राखी बांधने का शुभ मुहूर्त