ETV Bharat / state

मसूरी को 178 लाख की सौगात, गणेश जोशी ने किया दून विहार पेयजल योजना का लोकार्पण

author img

By

Published : May 26, 2023, 4:20 PM IST

दून विहार में पेयजल की समस्या को दूर होने वाली है. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दून विहार पेयजल योजना का लोकार्पण कर दिया है. ये योजना 178 लाख की लागत से पूरी हुई है.

Etv Bharat
गणेश जोशी ने किया दून विहार पेयजल योजना का लोकार्पण

देहरादून: मसूरी विधानसभा क्षेत्र में राज्य सेक्टर कार्यक्रम के तहत बनी दून विहार पेयजल योजना का निर्माण पूरा हो गया है. क्षेत्रीय विधायक और मंत्री गणेश जोशी ने इसका लोकार्पण किया. दून विहार पेयजल योजना तकरीबन 178.44 लाख की लागत से बनी है.

दून विहार पेयजल योजना के लोकार्पण के मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उसी जगह पर एक पौधा भी लगाया. लोकार्पण के बाद गणेश जोशी ने कहा लगातार उनके द्वारा क्षेत्र की लंबे समय से लटकी हुई परियोजनाओं को लेकर काम किया जा रहा है. हाल ही में 20 अप्रैल को 95 लाख के बजट से तैयार हुई सीवर पंपिंग स्टेशन का भूमि पूजन किया गया. वहीं 1.70 करोड़ की लागत से सड़कों के सुधारीकरण का काम चल रहा है. काम गिनवाते हुए उन्होंने बताया दून विहार क्षेत्र में 97 फीसदी बंच केबलिंग का कार्य, पार्क का निर्माण सभी अपने आखिरी चरण में है.

पढ़ें- उत्तराखंड में डेमोग्राफिक चेंज और अतिक्रमण को लेकर सीएम धामी ने कही ये बात, दी कड़ी चेतावनी

दून विहार में मंदिर समिति के सदस्यों ने ओवरहैड टैंक के लिए भूमि देने के लिए मंत्री का आभार जताया. इस मौके पर पीएम मोदी से उत्तराखंड को मिली वंदे भारत ट्रेन के लिए भी जोशी ने केंद्र सरकार का आभार प्रकट किया. बता दें दून विहार में नवनिर्मित इस पेयजल योजना से तकरीबन 1620 की आबादी की जलापूर्ति होगी. इस योजना में 1 नलकूप से तकरीबन 350 एलपीएम का जल प्राप्त होगा. वहीं, 200 KL क्षमता के तालाब के निर्माण बाद पम्प हाउस से राइजिंग मेन लाइन को इस तालाब से जोड़ा गया.

देहरादून: मसूरी विधानसभा क्षेत्र में राज्य सेक्टर कार्यक्रम के तहत बनी दून विहार पेयजल योजना का निर्माण पूरा हो गया है. क्षेत्रीय विधायक और मंत्री गणेश जोशी ने इसका लोकार्पण किया. दून विहार पेयजल योजना तकरीबन 178.44 लाख की लागत से बनी है.

दून विहार पेयजल योजना के लोकार्पण के मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उसी जगह पर एक पौधा भी लगाया. लोकार्पण के बाद गणेश जोशी ने कहा लगातार उनके द्वारा क्षेत्र की लंबे समय से लटकी हुई परियोजनाओं को लेकर काम किया जा रहा है. हाल ही में 20 अप्रैल को 95 लाख के बजट से तैयार हुई सीवर पंपिंग स्टेशन का भूमि पूजन किया गया. वहीं 1.70 करोड़ की लागत से सड़कों के सुधारीकरण का काम चल रहा है. काम गिनवाते हुए उन्होंने बताया दून विहार क्षेत्र में 97 फीसदी बंच केबलिंग का कार्य, पार्क का निर्माण सभी अपने आखिरी चरण में है.

पढ़ें- उत्तराखंड में डेमोग्राफिक चेंज और अतिक्रमण को लेकर सीएम धामी ने कही ये बात, दी कड़ी चेतावनी

दून विहार में मंदिर समिति के सदस्यों ने ओवरहैड टैंक के लिए भूमि देने के लिए मंत्री का आभार जताया. इस मौके पर पीएम मोदी से उत्तराखंड को मिली वंदे भारत ट्रेन के लिए भी जोशी ने केंद्र सरकार का आभार प्रकट किया. बता दें दून विहार में नवनिर्मित इस पेयजल योजना से तकरीबन 1620 की आबादी की जलापूर्ति होगी. इस योजना में 1 नलकूप से तकरीबन 350 एलपीएम का जल प्राप्त होगा. वहीं, 200 KL क्षमता के तालाब के निर्माण बाद पम्प हाउस से राइजिंग मेन लाइन को इस तालाब से जोड़ा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.