ETV Bharat / state

गणेश जोशी ने बांटे मास्क-सैनिटाइजर, कहा- मसूरी में जल्द लगेगा ऑक्सीजन प्लांट - Cabinet Minister Ganesh Joshi Latest News

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी आज मसूरी विधानसभा क्षेत्र में रहे. यहां उन्होंने मास्क, सैनिटाइजर, ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर वितरित किये.

cabinet-minister-ganesh-joshi-distributed-masks-sanitizer-in-mussoorie
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बांटे मास्क, सैनिटाइजर
author img

By

Published : May 15, 2021, 5:14 PM IST

Updated : May 15, 2021, 5:36 PM IST

मसूरी: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कुलड़ी पुलिस चौकी प्रांगण में पुलिस कर्मियों सहित, आशा कार्यकत्रियों, कीन संस्था के सदस्यों व पालिका के सफाई कर्मियों व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को मास्क, सैनिटाइजर, ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर आदि के साथ ही जूस वितरित किया. गणेश जोशी ने कहा शीघ्र ही मसूरी में एक करोड़ की लागत से पांच एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बांटे मास्क, सैनिटाइजर

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी की जनता के साथ ही यहां के पुलिस कर्मी, स्वच्छता कर्मी, स्वास्थ्य विभाग के लोग लगातार कोरोना काल में सभी जिम्मेदारी के साथ लड़ाई लड़ रहे हैं, वे सभी कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा मसूरी में कोरोना अस्पताल में सभी सुविधाएं दी गई हैं. पूरा स्टाफ सीएमएस, चिकित्सक, नर्सें सभी दिन-रात कार्य कर रहे हैं. यहां पर ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. यहां पर 36 जंबो सिलेंडर व 25 छोटे सिलेंडर दिए गये हैं. एक करोड़ की लागत से पांच सौ एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट लगा रहे हैं.

पढ़ें- सुरकंडा देवी मंदिर के पास जल्द लगेगा डॉप्लर रडार, आपदा मंत्री ने किया निरीक्षण

मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी

मसूरी में आज प्रशासन ने मेडिकल स्टोरों पर बड़ी कार्रवाई की. मेडिकल स्टोरों पर बिना एमआरपी के बिक रहे ऑक्सीमीटर, सैनिटाइजर को जब्त किया गया. शनिवार को मसूरी में खाद्य पूर्ति, विधिक माप विज्ञान विभाग और प्रशासन की टीम के द्वारा संयुक्त रूप से मसूरी के मेडिकल, राशन और सब्जी विक्रेताओं की दुकान पर छापेमारी की. वहीं, राशन विक्रेताओं को सरकार द्वारा राशन उपभोक्ताओं को योजना के तहत दिए जाने वाले राशन देने के निर्देश दिये.

इस दौरान मसूरी के अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने कहा सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि कोरोना काल में किसी भी प्रकार से कालाबाजारी न हो, जिसको लेकर प्रशासनिक टीम संबंधित विभागों के साथ दुकानों की चेकिंग कर रही है. उन्होंने कहा चेकिंग के दौरान अगर कोई भी दुकानदार ओवर रेटिंग करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें- CM तीरथ से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, सौंपा मांगों का ज्ञापन

विधिक माप विज्ञान विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक प्रवीण नेगी ने बताया कि उनके द्वारा कई मेडिकल स्टोर और दुकानों में चेकिंग की गई. कई मेडिकल स्टोर में ऑक्सीमीटर और सैनिटाइजर बिना एमआरपी के रखे हुए पाए गए. वहीं मेडिकल स्टोर में रखे कई सामान भी लोकल उत्पादन प्रतीत हो रहे हैं. जिसको लेकर कई मेडिकल स्टोर से ऑक्सीमीटर को जब्त किया गया है. वहीं, कई दुकानों को माप तोल के यंत्र को भी चेक किया गया है.

पढ़ें- कोविड केयर सेंटर में बना ICU वॉर्ड शुरू, विधायक ने केरल से बुलाए टेक्नीशियन

खाद्य पूर्ति इंस्पेक्टर विवेक शाह ने बताया कि उनके द्वारा राशन की दुकानों की चेकिंग की गई. यह सुनिश्चित किया गया है कि सरकार द्वारा राशन उपभोक्ताओं को दी जा रही योजना का पूरा लाभ उपभोक्ताओं को मिल सके. जिसको लेकर सभी राशन की दुकानों के स्टाक को भी चेक किया गया.

पढ़ें- उत्तराखंड के मंत्रियों के निशाने पर क्यों हैं पूर्व CM त्रिवेंद्र, जानिए अंदर की कहानी

'प्रयास' संस्था कर रही लोगों की मदद

मसूरी में कोरोना संक्रमण के इस दौर में विभिन्न संस्थाएं लोगों की मदद के लिए आगे आ रही हैं. कुछ कोरोना संक्रमित मरीजों को भोजन दे रही हैं तो कुछ जरूरत का सामान पहुंचा रही हैं. शहर के कुछ व्यक्तियों द्वारा बनाई गई 'प्रयास' संस्था के माध्यम से मसूरी के लोगों को बहुत सहायता मिल रही है. चाहे उन्हें देहरादून या हरिद्वार में मदद चाहिए या उन्हें अस्पताल में बेड, प्लाज्मा, खून की व्यवस्था करना सभी में 'प्रयास' संस्था लगातार काम कर रही है. इस संबंध में नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि संस्था में जो सदस्य जुड़े हैं, वह दिन-रात टीम भावना से कोरोना संक्रमण से जूझ रहे लोगों की मदद कर रहे हैं. मसूरी सहित देहरादून, विकास नगर, हरिद्वार, ऋषिकेश आदि में प्रयास संस्था का सेवा करने का प्रयास सफल हो रहा है. इन लोगों ने बाकायदा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं, ताकि जरूरतमंद फोन करें.

पढ़ें- सुरकंडा देवी मंदिर के पास जल्द लगेगा डॉप्लर रडार, आपदा मंत्री ने किया निरीक्षण

संस्था की मुख्य सूत्रधार सभासद गीता कुमाईं दिन-रात लोगों की सेवा में लगी हैं. उन्होंने बताया कि मसूरी के कई लोग जो देहरादून व हरिद्वार आदि स्थानों पर कोविड का उपचार करा रहे हैं, उनकी जितनी सेवा हो जाय करने का प्रयास कर रहे हैं. किसी को खून चाहिए, किसी को प्लाज्मा चाहिए, किसी को ऑक्सीजन चाहिए. किसी को अस्पताल में बेड चाहिए व कोविड की दवा चाहिए. संस्था के सदस्य टीम भावना व निस्वार्थ होकर बिना किसी राजनीति के ऐसे जरूरतमंदों की दिन-रात सेवा कर रहे हैं.

मसूरी: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कुलड़ी पुलिस चौकी प्रांगण में पुलिस कर्मियों सहित, आशा कार्यकत्रियों, कीन संस्था के सदस्यों व पालिका के सफाई कर्मियों व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को मास्क, सैनिटाइजर, ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर आदि के साथ ही जूस वितरित किया. गणेश जोशी ने कहा शीघ्र ही मसूरी में एक करोड़ की लागत से पांच एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बांटे मास्क, सैनिटाइजर

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी की जनता के साथ ही यहां के पुलिस कर्मी, स्वच्छता कर्मी, स्वास्थ्य विभाग के लोग लगातार कोरोना काल में सभी जिम्मेदारी के साथ लड़ाई लड़ रहे हैं, वे सभी कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा मसूरी में कोरोना अस्पताल में सभी सुविधाएं दी गई हैं. पूरा स्टाफ सीएमएस, चिकित्सक, नर्सें सभी दिन-रात कार्य कर रहे हैं. यहां पर ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. यहां पर 36 जंबो सिलेंडर व 25 छोटे सिलेंडर दिए गये हैं. एक करोड़ की लागत से पांच सौ एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट लगा रहे हैं.

पढ़ें- सुरकंडा देवी मंदिर के पास जल्द लगेगा डॉप्लर रडार, आपदा मंत्री ने किया निरीक्षण

मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी

मसूरी में आज प्रशासन ने मेडिकल स्टोरों पर बड़ी कार्रवाई की. मेडिकल स्टोरों पर बिना एमआरपी के बिक रहे ऑक्सीमीटर, सैनिटाइजर को जब्त किया गया. शनिवार को मसूरी में खाद्य पूर्ति, विधिक माप विज्ञान विभाग और प्रशासन की टीम के द्वारा संयुक्त रूप से मसूरी के मेडिकल, राशन और सब्जी विक्रेताओं की दुकान पर छापेमारी की. वहीं, राशन विक्रेताओं को सरकार द्वारा राशन उपभोक्ताओं को योजना के तहत दिए जाने वाले राशन देने के निर्देश दिये.

इस दौरान मसूरी के अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने कहा सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि कोरोना काल में किसी भी प्रकार से कालाबाजारी न हो, जिसको लेकर प्रशासनिक टीम संबंधित विभागों के साथ दुकानों की चेकिंग कर रही है. उन्होंने कहा चेकिंग के दौरान अगर कोई भी दुकानदार ओवर रेटिंग करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें- CM तीरथ से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, सौंपा मांगों का ज्ञापन

विधिक माप विज्ञान विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक प्रवीण नेगी ने बताया कि उनके द्वारा कई मेडिकल स्टोर और दुकानों में चेकिंग की गई. कई मेडिकल स्टोर में ऑक्सीमीटर और सैनिटाइजर बिना एमआरपी के रखे हुए पाए गए. वहीं मेडिकल स्टोर में रखे कई सामान भी लोकल उत्पादन प्रतीत हो रहे हैं. जिसको लेकर कई मेडिकल स्टोर से ऑक्सीमीटर को जब्त किया गया है. वहीं, कई दुकानों को माप तोल के यंत्र को भी चेक किया गया है.

पढ़ें- कोविड केयर सेंटर में बना ICU वॉर्ड शुरू, विधायक ने केरल से बुलाए टेक्नीशियन

खाद्य पूर्ति इंस्पेक्टर विवेक शाह ने बताया कि उनके द्वारा राशन की दुकानों की चेकिंग की गई. यह सुनिश्चित किया गया है कि सरकार द्वारा राशन उपभोक्ताओं को दी जा रही योजना का पूरा लाभ उपभोक्ताओं को मिल सके. जिसको लेकर सभी राशन की दुकानों के स्टाक को भी चेक किया गया.

पढ़ें- उत्तराखंड के मंत्रियों के निशाने पर क्यों हैं पूर्व CM त्रिवेंद्र, जानिए अंदर की कहानी

'प्रयास' संस्था कर रही लोगों की मदद

मसूरी में कोरोना संक्रमण के इस दौर में विभिन्न संस्थाएं लोगों की मदद के लिए आगे आ रही हैं. कुछ कोरोना संक्रमित मरीजों को भोजन दे रही हैं तो कुछ जरूरत का सामान पहुंचा रही हैं. शहर के कुछ व्यक्तियों द्वारा बनाई गई 'प्रयास' संस्था के माध्यम से मसूरी के लोगों को बहुत सहायता मिल रही है. चाहे उन्हें देहरादून या हरिद्वार में मदद चाहिए या उन्हें अस्पताल में बेड, प्लाज्मा, खून की व्यवस्था करना सभी में 'प्रयास' संस्था लगातार काम कर रही है. इस संबंध में नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि संस्था में जो सदस्य जुड़े हैं, वह दिन-रात टीम भावना से कोरोना संक्रमण से जूझ रहे लोगों की मदद कर रहे हैं. मसूरी सहित देहरादून, विकास नगर, हरिद्वार, ऋषिकेश आदि में प्रयास संस्था का सेवा करने का प्रयास सफल हो रहा है. इन लोगों ने बाकायदा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं, ताकि जरूरतमंद फोन करें.

पढ़ें- सुरकंडा देवी मंदिर के पास जल्द लगेगा डॉप्लर रडार, आपदा मंत्री ने किया निरीक्षण

संस्था की मुख्य सूत्रधार सभासद गीता कुमाईं दिन-रात लोगों की सेवा में लगी हैं. उन्होंने बताया कि मसूरी के कई लोग जो देहरादून व हरिद्वार आदि स्थानों पर कोविड का उपचार करा रहे हैं, उनकी जितनी सेवा हो जाय करने का प्रयास कर रहे हैं. किसी को खून चाहिए, किसी को प्लाज्मा चाहिए, किसी को ऑक्सीजन चाहिए. किसी को अस्पताल में बेड चाहिए व कोविड की दवा चाहिए. संस्था के सदस्य टीम भावना व निस्वार्थ होकर बिना किसी राजनीति के ऐसे जरूरतमंदों की दिन-रात सेवा कर रहे हैं.

Last Updated : May 15, 2021, 5:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.