मसूरी: प्रदेश में यशपाल आर्य के कांग्रेस में शामिल होने पर सियासत गर्म है. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने यशपाल आर्य की कांग्रेस में वापसी पर तंज कसा है. गणेश जोशी ने कहा कि यशपाल आर्य और संजीव आर्य भाजपा में इंपोर्टेड माल (आयात सामग्री) थे.
गणेश जोशी ने कहा कि जिसने पार्टी से ऊपर अपने को समझा और दूसरी पार्टी में गए हैं, उनकी स्थिति से हर कोई वाकिफ है. आखिरकार उनको वापस पार्टी में लौटना पड़ा. उन्होंने कहा कि आया राम और गया राम से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता है. जनता ऐसे लोगों से 2022 में हिसाब ले लेगी.
पढ़ें-उत्तराखंड में BJP-कांग्रेस को लग सकते हैं और झटके, ये नेता हैं कमजोर कड़ी
उन्होंने कहा कि पार्टी में जो आता है, उसका अतिथि देवो भव: की तर्ज पर सम्मान किया जाता है. अगर किसी को सम्मान नहीं पचता है तो उसके लिए पार्टी क्या कर सकती है. उन्होंने कहा कि 2022 में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आ रही है, और पूर्ण बहुमत से सरकार बनने जा रही है.
बता दें कि बीते दिन उत्तराखंड की राजनीति में बड़ा उलटफेर हुआ. बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने पार्टी छोड़ दी और आर्य ने कांग्रेस में वापसी की. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह व पूर्व सीएम हरीश रावत की उपस्थिति में प्रेस कांफ्रेंस करके विधिवत इसकी घोषणा की. इसके बाद सभी राहुल गांधी से मिले. इस दौरान यशपाल ने राहुल गांधी को एक पौधा भेंट दिया. 2022 चुनाव से ठीक पहले यशपाल आर्य की घर वापसी बीजेपी के लिए बड़ा झटका है. वहीं, यशपाल आर्य की घर वापसी पर उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने अतिशबाजी की और मिठाई खिलाकर एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाया.