मसूरी: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी उप जिला चिकित्सालय और देहरादून के कैंट अस्पताल को 50-50 लाख रुपए देने की घोषणा की है. इस पैसे का इस्तेमाल कोरोना के लिए संसाधन जुटाने में किया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि मसूरी उप जिला चिकित्सालय में दो दिन के अंदर आईसीयू चालू हो जाएगा.
कैबिनेट मंत्री जोशी ने मसूरी उप जिला चिकित्सालय के सीएमएस के साथ वर्चुअल बैठक की. इस दौरान उन्होंने हॉस्पिटलों की व्यवस्थाओं की जानकारी ली. मंत्री जोशी ने बताया कि उप जिला चिकित्सालय मसूरी को कोविड अस्पताल बना दिया गया है. वहीं सभी तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं. आईसीयू में कुछ कमी रह गई है, जिसे पूरा कर दो दिन के अंदर चालू कर दिया जाएगा.
पढ़ें- हरदा बोले- प्रधानों को मिले कोरोना वॉरियर्स का दर्जा, हो बीमा
कैबिनेट मंत्री जोशी ने जानकारी दी कि मसूरी में दस हजार लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है. दो हजार लोगों को दूसरी डोज भी लग चुकी है. मसूरी मे 490 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें से छह लोग हॉस्पिटल में भर्ती हैं. मसूरी में दस कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.
कैबिनेट मंत्री जोशी ने बताया कि मसूरी में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का भी प्रयास किया जाएगा. सरकार की प्राथमिकता लोगों की जान बचाना है.
कोरोना में प्रदेश की जनता पर बिजली का बिल बढ़ाकर जो महंगाई की मार डाली गई है, उसको लेकर जब मंत्री से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पहले नियामक आयोग ने 16 प्रतिशत बढ़ाया था, लेकिन सरकार ने इसे कम किया है. प्रदेश सरकार पिछले डेढ़ साल से कोरोना से जूझ रही है. प्रदेश को भी चलाना है.