देहरादूनः उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास मंत्री धन सिंह रावत ने देहरादून आईटी पार्क में बन रहे राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बहुउद्देशीय भवन का निरीक्षण किया. धन सिंह रावत ने बताया कि यह भवन फोर स्टार फायर रेटिंग और पूर्ण भूकंपरोधी है. भवन का डिजाइन एक साल में बनकर तैयार होना है. भवन पर भूकंप का भी कोई असर नहीं होगा. इसके लिए संयुक्त राज्य अमेरिका से निर्माण सामग्री आयात की जा रही है.
नहीं होगा भूकंप का असर
उन्होंने बताया कि आईटीपार्क परिसर देहरादून में निर्माणाधीन राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का भूकंपरोधी बहुमंजिला भवन एक मॉडल के रूप में तैयार किया जा रहा है, जिस पर भूकंप का कोई असर नहीं होगा. भवन का निर्माण अंतरराष्ट्रीय भूकंपरोधी तकनीकि से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने उत्तराखंड डिजास्टर रिकवरी परियोजना के तहत आईटी पार्क परिसर में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (usdma) के एक बहुमंजिला भवन के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है, जोकि अंतरराष्ट्रीय भूकंपरोधी मानकों को पूरा करता है. इसके निर्माण हेतु लगभग 67 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है, जोकि विश्व बैंक वित्त पोषित योजना के तहत है, यह भवन पूरे राज्य में एक मॉडल होगा तथा सभी सुविधाओं से लैस होगा.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल की फजीहत, महिला ने कहा 'धरती के बोझ'
गुणवत्ता जांच के लिए वैज्ञानिकों की समिति बनाई
रावत ने मौके पर पहुंचकर यूएसडीएमए के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया. उन्होंने मौके पर ही विभाग के भवन निर्माण इकाई के अधिकारियों को मार्च 2022 तक भवन का निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए. मौके पर मौजूद आपदा प्रबंधन भवन निर्माण इकाई के डीपीएम इंजीनियर विकास बर्तवाल ने बताया कि, भवन पूर्ण रूप से भूकंप रोधी होगा. जिसकी अधिकांश निर्माण सामग्री एवं तकनीकि अमेरिका से ली जा रही है. जिसकी गुणवत्ता जांचने हेतु वैज्ञानिकों की एक समिति भी बनाई गई है. उन्होंने बताया कि भवन को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है, जिसमे बेसमेंट के अतिरिक्त 6 तल हैं, इसे 4 स्टार ग्रीन बिल्डिंग रेटिंग के अनुरूप डिजाइन किया गया है. इस भवन में LRB तथा SFCO तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है. इस भवन में स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर और बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम का प्रावधान किया गया है.
SDRF जवानों की सराहना
इस भवन में प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में मुख्यमंत्री सहित सीईओ के रूप में मुख्य सचिव एवं अन्य अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था होगी. वहीं मंत्री रावत ने राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष का औचक निरीक्षण कर SDRF द्वारा कोविड-19 के रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली. डॉ. रावत ने SDRF जवानों द्वारा इस महामारी में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए, उन्हें समाज का प्रहरी बताया. उन्होंने कहा कि, सभी के सहयोग से कोरोना को हराया जाएगा, जिसके लिए सजगता, सतर्कता और सावधानी ही हथियार है.