ETV Bharat / state

अरविंद पांडे बोले- अपने बच्चों को सेटल करने में जुटे कांग्रेसी, यशपाल आर्य पर हुए हमले को लेकर ये कहा

author img

By

Published : Dec 8, 2021, 3:10 PM IST

Updated : Dec 8, 2021, 6:00 PM IST

कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य पर हुए हमले पर कहा कि पता नहीं हमला हुआ कि नहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अपने बच्चों को सेटल करने में जुटे हैं. कांग्रेस में खोखले संविधान के चलते पार्टी में अनुशासनहीनता है, जिससे कार्यकर्ता परेशान हैं.

cabinet minister Arvind Pandey
यशपाल आर्य पर हमला

देहरादून: पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता यशपाल आर्य पर हुए हमले को लेकर कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि पता नहीं हमला हुआ भी यहा नहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है. पांडे ने कहा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अपने बच्चों को सेटल करने में जुटे हैं. खोखले संविधान के चलते पार्टी में अनुशासनहीनता होती है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. कांग्रेस के कार्यकर्ता दल बदलुओं से परेशान है.

अरविंद पांडे ने यशपाल आर्य और उनके विधायक पुत्र द्वारा बाजपुर के सिक्ख और अन्य समुदाय के लोगों पर गलत मंशा से SC/ST एक्ट में FIR दर्ज करवाने की निंदा की. बाजपुर हमले को लेकर कांग्रेस द्वारा भाजपा, सीएम धामी और अरविंद पांडे पर लगाए आरोपों के जबाब में उन्होंने कहा कि पता नहीं हमला हुआ है भी या नहीं. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

यशपाल आर्य पर हमले की अरविंद पांडे ने की निंदा.

अरविंद पांडे ने इस घटनाक्रम को कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई बताया. उन्होंने कहा यशपाल आर्य अपने पुत्र की गिरती राजनीति चमकाने के लिए बाजपुर के किसान भाइयों पर SC/ST एक्ट कानून का दुरुपयोग कर अन्याय कर रही है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सबसे दुखद है, उनका अपनी ही पार्टी के उनसे नाराज नेताओं-कार्यकर्ताओं की आवाज दबाने के लिए इतने बड़े पद पर रहते हुए भी SC/ST विक्टिम होने का कार्ड खेल रही है.

यशपाल आर्य पर हुए तथाकथित हमले का जिम्मेदार ठहराने पर अरविंद पांडे ने कांग्रेस की हताशा बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा इस हमले की पूरी तरह भर्त्सना करती है. कानून अपना काम कर रहा है. शीघ्र ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. लेकिन यशपाल आर्य का अपने कार्यकर्ताओं का शोषण करना, किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता है. चाहे वह जगतार सिंह हो, हेम आर्य हो, सरिता आर्य हो या अन्य ये सब भी उनके पुत्र की तरह किसी न किसी के पुत्र है, बहन हैं. भाजपा किसी भी समुदाय चाहे वो देशभक्त सिक्ख समुदाय हो, किसान भाई हो या दलित भाई किसी का भी शोषण नहीं होने देगी. उन्होंने आरोप लगाया कि बाजपुर में खनन और अन्य अवैध कार्यों से धन उगाही बाजपुर में बाहर से आए बड़े कांग्रेसी नेताओं द्वारा की जा रही है.

राहुल गांधी की रैली पर साधा निशाना: उन्होंने राहुल गांधी की होने वाली रैली पर अरविंद पांडे ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद ही नहीं कि आम लोग तो क्या, कांग्रेसी भी बड़ी तादात में राहुल को सुनने पहुंचेंगे, जो पहुंचेंगे भी उनके लिए यह किसी सर्कस से अधिक नहीं होगा. मोदी जैसे वक्ता की रैली में राष्ट्रवादियों के सैलाब की तरह उमड़ना तो कांग्रेस के कल्पना से परे हैं.

बता दें कि बाजपुर में एक कार्यक्रम के दौरान एक पक्ष द्वारा पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य का काफिला रोककर अभद्रता करने का मामला सामने आया था. दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट भी हुई. जानकारी मिली है कि हमलावर काले झंडों के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर आए थे. घटना में यशपाल आर्य के समर्थक नवदीप कंग समेत अन्य लोग चोटिल हुए हैं. लेवड़ा पुल के पास श्मशान घाट के सामने ये घटना हुई.

ये भी पढ़ें: 16 दिसंबर को उत्तराखंड में राहुल गांधी की रैली, कांग्रेस ने बांटी जिम्मेदारी

घटना के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य अपने दर्जनों समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने दूसरे पक्ष के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. यशपाल आर्य कोतवाली में ही धरने पर बैठ गए. वहीं, एसपी प्रमोद कुमार ने कहा कि यशपाल और उनके पुत्र के द्वारा बाजपुर कोतवाली में तहरीर दी गई है. जिसके आधार पर 12 लोग नामजद किए गए हैं और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वहीं दूसरे पक्ष ने भी यशपाल आर्य पर मुकदमा दर्ज कराया.

देहरादून: पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता यशपाल आर्य पर हुए हमले को लेकर कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि पता नहीं हमला हुआ भी यहा नहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है. पांडे ने कहा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अपने बच्चों को सेटल करने में जुटे हैं. खोखले संविधान के चलते पार्टी में अनुशासनहीनता होती है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. कांग्रेस के कार्यकर्ता दल बदलुओं से परेशान है.

अरविंद पांडे ने यशपाल आर्य और उनके विधायक पुत्र द्वारा बाजपुर के सिक्ख और अन्य समुदाय के लोगों पर गलत मंशा से SC/ST एक्ट में FIR दर्ज करवाने की निंदा की. बाजपुर हमले को लेकर कांग्रेस द्वारा भाजपा, सीएम धामी और अरविंद पांडे पर लगाए आरोपों के जबाब में उन्होंने कहा कि पता नहीं हमला हुआ है भी या नहीं. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

यशपाल आर्य पर हमले की अरविंद पांडे ने की निंदा.

अरविंद पांडे ने इस घटनाक्रम को कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई बताया. उन्होंने कहा यशपाल आर्य अपने पुत्र की गिरती राजनीति चमकाने के लिए बाजपुर के किसान भाइयों पर SC/ST एक्ट कानून का दुरुपयोग कर अन्याय कर रही है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सबसे दुखद है, उनका अपनी ही पार्टी के उनसे नाराज नेताओं-कार्यकर्ताओं की आवाज दबाने के लिए इतने बड़े पद पर रहते हुए भी SC/ST विक्टिम होने का कार्ड खेल रही है.

यशपाल आर्य पर हुए तथाकथित हमले का जिम्मेदार ठहराने पर अरविंद पांडे ने कांग्रेस की हताशा बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा इस हमले की पूरी तरह भर्त्सना करती है. कानून अपना काम कर रहा है. शीघ्र ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. लेकिन यशपाल आर्य का अपने कार्यकर्ताओं का शोषण करना, किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता है. चाहे वह जगतार सिंह हो, हेम आर्य हो, सरिता आर्य हो या अन्य ये सब भी उनके पुत्र की तरह किसी न किसी के पुत्र है, बहन हैं. भाजपा किसी भी समुदाय चाहे वो देशभक्त सिक्ख समुदाय हो, किसान भाई हो या दलित भाई किसी का भी शोषण नहीं होने देगी. उन्होंने आरोप लगाया कि बाजपुर में खनन और अन्य अवैध कार्यों से धन उगाही बाजपुर में बाहर से आए बड़े कांग्रेसी नेताओं द्वारा की जा रही है.

राहुल गांधी की रैली पर साधा निशाना: उन्होंने राहुल गांधी की होने वाली रैली पर अरविंद पांडे ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद ही नहीं कि आम लोग तो क्या, कांग्रेसी भी बड़ी तादात में राहुल को सुनने पहुंचेंगे, जो पहुंचेंगे भी उनके लिए यह किसी सर्कस से अधिक नहीं होगा. मोदी जैसे वक्ता की रैली में राष्ट्रवादियों के सैलाब की तरह उमड़ना तो कांग्रेस के कल्पना से परे हैं.

बता दें कि बाजपुर में एक कार्यक्रम के दौरान एक पक्ष द्वारा पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य का काफिला रोककर अभद्रता करने का मामला सामने आया था. दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट भी हुई. जानकारी मिली है कि हमलावर काले झंडों के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर आए थे. घटना में यशपाल आर्य के समर्थक नवदीप कंग समेत अन्य लोग चोटिल हुए हैं. लेवड़ा पुल के पास श्मशान घाट के सामने ये घटना हुई.

ये भी पढ़ें: 16 दिसंबर को उत्तराखंड में राहुल गांधी की रैली, कांग्रेस ने बांटी जिम्मेदारी

घटना के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य अपने दर्जनों समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने दूसरे पक्ष के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. यशपाल आर्य कोतवाली में ही धरने पर बैठ गए. वहीं, एसपी प्रमोद कुमार ने कहा कि यशपाल और उनके पुत्र के द्वारा बाजपुर कोतवाली में तहरीर दी गई है. जिसके आधार पर 12 लोग नामजद किए गए हैं और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वहीं दूसरे पक्ष ने भी यशपाल आर्य पर मुकदमा दर्ज कराया.

Last Updated : Dec 8, 2021, 6:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.