डोईवाला: जॉलीग्रांट एयरपोर्ट का नए टर्मिनल अक्टूबर में बनकर तैयार हो जाएगा. आधुनिक सुविधाओं से लैस नए टर्मिनल में यात्रियों को उत्तराखंड की झलक देखने को मिलेगी. 353 करोड़ की लागत से बनने वाला नए टर्मिनल 42 हजार 776 वर्गमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है. नए टर्मिनल में 1800 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी. नए टर्मिनल में यूटिलिटी ब्लॉक कार पार्किंग, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग के अलावा अन्य सभी सुविधाएं मौजूद हैं. नए टर्मिनल बिल्डिंग में पीक आवर्स के दौरान 1800 यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी.
एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि नई टर्मिनल बिल्डिंग वर्तमान बिल्डिंग से 8 गुना अधिक क्षमता वाली होगी. बिल्डिंग में जांच सुरक्षा काउंटर, ग्राउंड फ्लोर पर यात्री के बैठने का स्थान और पहली मंजिल पर सुरक्षा कर्मियों के लिए जगह बनाई गई है. नए टर्मिनल में 36 चेक इन काउंटर, चार एयरोब्रिज के अलावा थर्मल स्कैनर की भी व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें: मिलिए देहरादून की दो मम्मियों से, कमाती हैं सालाना दो करोड़ रुपए
एयरपोर्ट निदेशक के मुताबिक नए टर्मिनल बिल्डिंग में यात्रियों को उत्तराखंड की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. जिसमें उत्तराखंड राज्य का ब्रह्मकमल, वन अनुसंधान संस्थान से प्रेरित होकर बनाया गया है. नए भवन में वर्षा जल संचयन, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, सौर ऊर्जा प्रणाली और रोशनदान के माध्यम से प्राकृतिक प्रकाश व्यवस्था और हवादार और पर्यावरण के अनुकूल घुमावदार छत मौजूद है. यह कार्य लगभग 80 प्रतिशत पूरा हो गया है और आगामी 21 अक्टूबर तक नया टर्मिनल भवन बनकर कर तैयार हो जाएगा.