देहरादूनः संयुक्त मोर्चा पर्यटन उद्योग और चारधाम महासंघ के तत्वाधान में पर्यटन से जुड़ी विभिन्न इकाइयों ने चारधाम यात्रा को लेकर यात्रियों को हो रही परेशानियों पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया है. इस दौरान संयुक्त मोर्चा पर्यटन उद्योग के संयोजक अभिषेक अहलूवालिया ने कहा कि सरकार निर्धारित संख्या की बाध्यता को तुरंत हटाए और ई-पास व्यवस्था को तुरंत खत्म करे.
उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा पर निर्भर रहने वाले व्यवसायियों को अपना व्यवसाय चलाने में कई तरह की दिक्कतें हो रही हैं. यमुना घाटी होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि चारधाम यात्रा में यात्रियों के आने की व्यवस्था की जाए. वहीं, टूर ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम राणा ने कहा कि चारधाम यात्रा में इतनी जटिल रजिस्ट्रेशन की व्यवस्थाओं से टूर पैकेज पाना संभव नहीं है. उन्होंने सरकार पर चारधाम यात्रा में आने वाले तीर्थ यात्रियों के शोषण का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ेंः बिना ई-पास सोनप्रयाग पहुंच रहे यात्रियों के लिये बनाया वेटिंग रूम
व्यवसायियों का कहना है कि यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को अनेक प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही सभी ने सामूहिक रूप से कहा कि हमारे चारधाम की यात्रा जो विश्व विख्यात है, उसकी छवि ऐसे व्यवहार से धूमिल हो रही है.
चारधाम यात्रा से जुड़े टैक्सी-मैक्सी संचालक, टेंपो ट्रैवलर एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन के सदस्यों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार पर्यटक स्थलों पर आने जाने वाले यात्रियों को रोकती या टोकती है या फिर यात्रा सुचारू रूप से संचालित नहीं करती है तो ऐसे में उन्हें मजबूरन चारधाम यात्रा का विरोध करना पड़ेगा.