ऋषिकेश: सवारियों से भरी बस रायवाला के पास सौंग नदी पुल पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस दुर्घटना का शिकार हो गई और पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे लटक गई. इस दौरान बस में बैठे लगभग 30 से 35 लोगों की सांसें थम गई. हालांकि, पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है.
ये निजी बस देहरादून से दरभंगा जा रही थी. बस का पहिया सौंग नदी के पुल की रेलिंग तोड़ता हुआ पुल से नीचे लटक गया. बस में बैठी करीब 35 सवारियों की जान आफत में आ गई, बस के भीतर चीख-पुकार मच गई. सूचना मिलते ही रायवाला पुलिस मौके पर पहुंची और सभी यात्रियों का सकुशल रेस्क्यू किया.
यह भी पढे़ं- हरिद्वार: एकाएक घर से लापता हुआ किशोर, फिर क्या हुआ जानें
इस दौरान देहरादून हरिद्वार हाइवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. क्रेन की मदद से पुल पर फंसी बस को किनारे किया गया. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम हटाकर आवाजाही सुचारू की. गनीमत रही कि बस पुल से नीचे नहीं गिरी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.