देहरादून: क्लेमेंट टाउन थाना क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर आशारोडी के पास कार और बस की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में बस में सवार कई लोग मामूली रूप से घायल हो गए है. जबकि कार सवार सभी लोग सुरक्षित थे. कार और बस की टक्कर से पहले कार सवार ने बाइक सवार कॉन्स्टेबल को टक्कर मारी थी. जिससे कॉन्स्टेबल भी घायल हो गया था.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल कॉन्स्टेबल को इंदिरेश हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. घटना रविवार देर शाम की है. कॉन्स्टेबल सचिन (40) बटालियन पीएसी (एफ कंपनी) में तैनात है.
पढ़ें- रेलमंत्री पीयूष गोयल ने योग नगरी रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, ट्रेन को दिखा सकते हैं हरी झंडी
जानकारी के मुताबिक रोडवेज बस देहरादून से सहारनपुर की तरफ जा रही थी और कार सहारनपुर से देहरादून की तरफ आ रही थी. तभी ये टक्कर हुई. क्लेमेंट टाउन थाना प्रभारी नरोत्तम सिंह बिष्ट ने बताया कि कार और बस की टक्कर में कोई हताहत नहीं हुआ है. हालांकि, इस हादसे से पहले कार सवार व्यक्ति ने बाइक सवार कॉन्स्टेबल को भी टक्कर मारी थी, जिससे वो घायल हो गया है. इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.