ETV Bharat / state

देहरादून में भारतीय मानक ब्यूरो की दो ज्वैलरी शॉप में छापेमारी, बिना हॉलमार्क वाले गहने जब्त - भारतीय मानक ब्यूरो

देहरादून में भारतीय मानक ब्यूरो (Indian Standards Bureau) ने दो ज्वैलरी शॉप में छापा मारा है. कार्रवाई में बिना हॉलमार्क के ज्वैलरी जब्त करने की खबर है. देहरादून के प्रेमनगर बाजार में ये छापेमारी हुई है.

dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 1:31 PM IST

Updated : Sep 2, 2022, 2:21 PM IST

देहरादून: राजधानी के प्रेमनगर बाजार में भारतीय मानक ब्यूरो (Indian Standards Bureau) की टीम ने दो ज्वैलरी शॉप में आज छापेमारी की कार्रवाई की है. इस दौरान बिना हॉलमार्क के ज्वैलरी को जब्त करने की कार्रवाई जारी है. भारतीय मानक मानक ब्यूरो टीम को कार्रवाई के दौरान प्रेमनगर बाजार में महालक्ष्मी ज्वैलर्स के पास न तो लाइसेंस प्राप्त हुआ और ना ही हॉलमार्क सोने के ज्वेलर्स बिक्री के लिए पाए गए. वहीं, गायत्री ज्वेलर्स में भी ना ही लाइसेंस पाया गया और ना ही जीएसटी सहित बिक्री के लिए अन्य पेपर पाए गए हैं. फिलहाल कार्रवाई जारी है.

भारतीय मानक ब्यूरो की इस छापेमारी की कार्रवाई से प्रेमनगर के ज्वैलरी व्यापारियों में हड़कंप मचा है. कार्रवाई को देख कई दुकानें बंद कर दी गई हैं. बताया जा रहा है कि देहरादून में कई ज्वेलरी शॉप में बिना हॉलमार्क के गहने बेचे रहे हैं, जबकि भारत सरकार ने बिना हॉलमार्क के ज्वेलरी बेचने पर प्रतिबंध लगा रखा है.
पढ़ें- अंतरिम जमानत अवधि खत्म होते पर जितेंद्र नारायण त्यागी ने कोर्ट में किया सरेंडर, थोड़ी देर में जाएंगे जेल

क्या है हॉलमार्किंग: सोने की खरीदारी में लोगों के साथ होने वाली धोखेबाजी को रोकने के लिये हॉलमार्किंग की शुरुआत की गई है. किसी आभूषण में सोने की मात्रा अलग अलग होती है, जो उसकी शुद्धता यानि कैरेट के आधार पर तय होती है. कई बार ज्वैलर्स कम कैरेट के आभूषणों पर ऊंची कैरेट की कीमतें वसूलते हैं. इसी को खत्म करने के लिये हॉलमार्किग को अनिवार्य बनाया गया है.

वास्तव में हॉलमार्किंग सोने की शुद्धता की गारंटी होती है. हॉलमार्क हर आभूषण पर लगने वाला एक निशान होता है, जिसमें भारतीय मानक ब्यूरों यानि बीएसआई का लोगो, उसकी शुद्धता दी होती है. इसके साथ ही टेस्टिंग सेंटर आदि की भी जानकारी हॉलमार्किंग में मिलती है.

देहरादून: राजधानी के प्रेमनगर बाजार में भारतीय मानक ब्यूरो (Indian Standards Bureau) की टीम ने दो ज्वैलरी शॉप में आज छापेमारी की कार्रवाई की है. इस दौरान बिना हॉलमार्क के ज्वैलरी को जब्त करने की कार्रवाई जारी है. भारतीय मानक मानक ब्यूरो टीम को कार्रवाई के दौरान प्रेमनगर बाजार में महालक्ष्मी ज्वैलर्स के पास न तो लाइसेंस प्राप्त हुआ और ना ही हॉलमार्क सोने के ज्वेलर्स बिक्री के लिए पाए गए. वहीं, गायत्री ज्वेलर्स में भी ना ही लाइसेंस पाया गया और ना ही जीएसटी सहित बिक्री के लिए अन्य पेपर पाए गए हैं. फिलहाल कार्रवाई जारी है.

भारतीय मानक ब्यूरो की इस छापेमारी की कार्रवाई से प्रेमनगर के ज्वैलरी व्यापारियों में हड़कंप मचा है. कार्रवाई को देख कई दुकानें बंद कर दी गई हैं. बताया जा रहा है कि देहरादून में कई ज्वेलरी शॉप में बिना हॉलमार्क के गहने बेचे रहे हैं, जबकि भारत सरकार ने बिना हॉलमार्क के ज्वेलरी बेचने पर प्रतिबंध लगा रखा है.
पढ़ें- अंतरिम जमानत अवधि खत्म होते पर जितेंद्र नारायण त्यागी ने कोर्ट में किया सरेंडर, थोड़ी देर में जाएंगे जेल

क्या है हॉलमार्किंग: सोने की खरीदारी में लोगों के साथ होने वाली धोखेबाजी को रोकने के लिये हॉलमार्किंग की शुरुआत की गई है. किसी आभूषण में सोने की मात्रा अलग अलग होती है, जो उसकी शुद्धता यानि कैरेट के आधार पर तय होती है. कई बार ज्वैलर्स कम कैरेट के आभूषणों पर ऊंची कैरेट की कीमतें वसूलते हैं. इसी को खत्म करने के लिये हॉलमार्किग को अनिवार्य बनाया गया है.

वास्तव में हॉलमार्किंग सोने की शुद्धता की गारंटी होती है. हॉलमार्क हर आभूषण पर लगने वाला एक निशान होता है, जिसमें भारतीय मानक ब्यूरों यानि बीएसआई का लोगो, उसकी शुद्धता दी होती है. इसके साथ ही टेस्टिंग सेंटर आदि की भी जानकारी हॉलमार्किंग में मिलती है.

Last Updated : Sep 2, 2022, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.