देहरादून: भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून ने विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के मौके पर राजपुर रोड स्थित एक होटल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में उपभोक्ता अधिकार दिवस के महत्व की जानकारी देने के साथ ही लोगों को गुणवत्ता के प्रति जागरूक किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न उपभोक्ता संगठन और हित धारकों ने भाग लिया.
भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून शाखा के वैज्ञानिक और प्रमुख सुधीर बिश्नोई ने बताया कि लोगों को विभिन्न उपभोक्ता अधिकारों की जानकारी दी जा रही है. जो किसी भी उत्पाद या सेवाओं को खरीदते समय उनके द्वारा दिए जाने चाहिए. उन्होंने बताया कि बीआईएस निर्माता और उपभोक्ताओं के बीच उत्पाद और सेवा की गुणवत्ता के आश्वासन के लिए तीसरे पक्ष के रूप में कार्य करता है.
ये भी पढ़ें: फटी जींस विवाद: चौतरफा घिरे CM तीरथ बोले- गलत तरह से पेश हुआ बयान
सुधीर विश्नोई ने कहा कि उपभोक्ता प्रोडक्ट की गुणवत्ता को किस प्रकार परखें, सोने चांदी के आभूषण हो या फिर आईएसआई मार्किंग प्रोडक्ट, उपभोक्ताओं को इस बात के लिए जागरूक किया जा रहा है. ताकि उपभोक्ता यह समझ पाए, जो सामान वह खरीद रहे हैं वो सही है या नहीं.
उन्होंने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो लोगों को जागरूक करने की दिशा में एनजीओ के माध्यम से गांव-गांव प्रचार करेंगे, इसके अलावा उत्तराखंड के दूरदराज के क्षेत्रों में जानकारी पहुंचाने के लिए पोस्टल डिपार्टमेंट की भी मदद ली गई है, ताकि लोगों को उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा सके. कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को बीआईएस की गतिविधियों के बारे में भी जागरूक किया गया, साथ ही बीआईएस केयर मोबाइल एप्लीकेशन की ऑनलाइन उपभोक्ता संबंधी सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी गई.