देहरादून: त्रिवेंद्र सरकार मौजूदा वर्ष को रोजगार वर्ष के रूप में मना रही है. इस कड़ी में स्वरोजगार के साथ रिक्त पदों को भी भरे जाने की दिशा में काम किया जा रहा है. राज्य सरकार स्वास्थ्य विभाग में भी बंपर भर्तियां निकालने जा रही है. इसमें 763 चिकित्सकों की भर्ती की जाएगी. इसके साथ ही सरकार हजारों परिवारों को सोलर प्लांट से जोड़ने पर भी विचार कर रही है.
उत्तराखंड में स्वरोजगार के लिए एक तरफ आत्मनिर्भर योजना को कारगर बनाया जा रहा है तो दूसरी तरफ राज्य सरकार अपने कार्यक्रमों के जरिये भी युवाओं के हाथों को काम देने का प्रयास कर रही है. इस कड़ी में राज्य सरकार 10 हजार सोलर प्लांट लगाने पर काम कर रही है. इसमें 25-25 किलोवाट के प्लांट लगवाने की कोशिश की जा रही है.
पढ़ें- गुरुवार तक खुल जायेगा यमुनोत्री हाईवे, पुलिस और SDRF ने संभाला मोर्चा
फिलहाल इसके लिए तकनीकी परीक्षण करवाया जा रहा है. अगर यह तकनीकी परीक्षण सफल रहा तो 10,000 लोगों को सोलर प्लांट लगवाने का फायदा मिलेगा. उधर राज्य सरकार स्वास्थ्य विभाग में भी बंपर भर्तियां निकालने जा रही है.
1020 नर्सिंग स्टाफ की भर्ती को मंजूरी
इसमें 763 चिकित्सकों की भर्ती की जाएगी. साथ ही दूसरी तरफ 1020 स्टाफ नर्सों की भर्ती के लिए भी सीएम ने मंजूरी दे दी है, जबकि बाकी विभागों में भी भर्ती प्रक्रिया को तेज करने के आदेश दिए गए हैं.