ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा रूटों पर फुल हुए GMVN के गेस्ट हाउस - Uttarakhand Chardham Yatra Latest News

चारधाम यात्रा रूटों पर GMVN के गेस्ट हाउसों में करीब 80 से 100 प्रतिशत की बुकिंग पूरी हो चुकी है. जिससे निगम के अधिकारी भी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

bumper-booking-is-being-done-at-gmvn-guest-houses-on-chardham-yatra-routes
चारधाम यात्रा रूटों पर फुल हुए GMVN के गेस्ट हाउस
author img

By

Published : Mar 30, 2022, 5:32 PM IST

Updated : Mar 30, 2022, 8:38 PM IST

देहरादून: 2 साल से कोरोना के कारण चारधाम यात्रा और पर्यटन बुरी तरह प्रभावित रहा. इस बार फुल फ्लैश चारधाम यात्रा होने की उम्मीद है. चारधाम यात्रा को लेकर आ रही बुकिंगों से यात्रा से जुड़े व्यवसायी और संस्थान उत्साहित नजर आ रहे हैं. चारधाम यात्रा के रूटों और धामों की बात करें तो गढ़वाल मंडल विकास निगम के टूरिस्ट रेस्ट हाउस और बंगले यात्रियों की पहली पसंद होते हैं. GMVN की सुविधाओं को लेकर यात्री उत्साहित नजर आते हैं. वहीं, इस वर्ष भी 3 मई से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालु एक बार फिर GMVN पर भरोसा जताया रहे हैं. इसका अनुमान इससे ही लगाया जा सकता है कि यात्रा रूटों पर GMVN के गेस्ट हाउसों में करीब 80 से 100 प्रतिशत की बुकिंग पूरी हो चुकी है.

गढ़वाल मंडल विकास निगम के अधिकारियों के अनुसार 3 मई से शुरू होने वाली यात्रा से लेकर वर्षाकाल तक GMVN के चारधाम यात्रा की बुकिंग लगभग पूरी हो चुकी है. GMVN के महाप्रबंधक अनिल सिंह गर्ब्याल ने बताया निगम के यात्रा रुट के सभी TRH में करीब 80 से 100 प्रतिशत की ऑनलाइन बुकिंग फुल हो चुकी है. जिससे उम्मीद है कोरोनाकाल के 2 वर्ष में जो नुकसान निगम को उठाना पड़ा था उसकी अब पूरी भरपाई हो जाएगी. वहीं, सभी TRH के मैनेजर को निर्देशित किया गया है कि यात्रियों को हर सुविधा उपलब्ध करवाई जाए.

चारधाम यात्रा रूटों पर फुल हुए GMVN के गेस्ट हाउस

पढे़ं- दिल्ली का बवाना गैंग हरिद्वार में सक्रिय, व्यापारी से मांगी 5 लाख की रंगदारी

बता दें कि चारधाम यात्रा रूट सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर गढ़वाल मंडल विकास निगम के करीब 87 टूरिस्ट रेस्ट हाउस हैं, जहां पर करीब 1200 कर्मचारी तैनात हैं. कोरोनाकाल के 2 वर्ष की बात करें, तो गढ़वाल मंडल विकास निगम को करीब 50 से 60 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा था. अब चारधाम यात्रा के पीक सीजन के लिए GMVN के गेस्ट हाउसों में जिस प्रकार से बुकिंग फुल हो चुकी है. जिससे निगम के अधिकारी भी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

पढे़ं- स्मार्ट सिटी के अधूरे कार्य लोगों के लिए बने सिरदर्द, ईटीवी भारत से बयां की सच्चाई

बता दें उत्तराखंड के चारधाम यात्रा 3 मई को अक्षय तृतीया पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ शुरू हो जाएगी. उसके बाद 6 और 8 मई को केदारनाथ-बदरीनाथ के कपाट भी श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ 6 माह के लिए खोल दिये जाएंगे.

देहरादून: 2 साल से कोरोना के कारण चारधाम यात्रा और पर्यटन बुरी तरह प्रभावित रहा. इस बार फुल फ्लैश चारधाम यात्रा होने की उम्मीद है. चारधाम यात्रा को लेकर आ रही बुकिंगों से यात्रा से जुड़े व्यवसायी और संस्थान उत्साहित नजर आ रहे हैं. चारधाम यात्रा के रूटों और धामों की बात करें तो गढ़वाल मंडल विकास निगम के टूरिस्ट रेस्ट हाउस और बंगले यात्रियों की पहली पसंद होते हैं. GMVN की सुविधाओं को लेकर यात्री उत्साहित नजर आते हैं. वहीं, इस वर्ष भी 3 मई से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालु एक बार फिर GMVN पर भरोसा जताया रहे हैं. इसका अनुमान इससे ही लगाया जा सकता है कि यात्रा रूटों पर GMVN के गेस्ट हाउसों में करीब 80 से 100 प्रतिशत की बुकिंग पूरी हो चुकी है.

गढ़वाल मंडल विकास निगम के अधिकारियों के अनुसार 3 मई से शुरू होने वाली यात्रा से लेकर वर्षाकाल तक GMVN के चारधाम यात्रा की बुकिंग लगभग पूरी हो चुकी है. GMVN के महाप्रबंधक अनिल सिंह गर्ब्याल ने बताया निगम के यात्रा रुट के सभी TRH में करीब 80 से 100 प्रतिशत की ऑनलाइन बुकिंग फुल हो चुकी है. जिससे उम्मीद है कोरोनाकाल के 2 वर्ष में जो नुकसान निगम को उठाना पड़ा था उसकी अब पूरी भरपाई हो जाएगी. वहीं, सभी TRH के मैनेजर को निर्देशित किया गया है कि यात्रियों को हर सुविधा उपलब्ध करवाई जाए.

चारधाम यात्रा रूटों पर फुल हुए GMVN के गेस्ट हाउस

पढे़ं- दिल्ली का बवाना गैंग हरिद्वार में सक्रिय, व्यापारी से मांगी 5 लाख की रंगदारी

बता दें कि चारधाम यात्रा रूट सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर गढ़वाल मंडल विकास निगम के करीब 87 टूरिस्ट रेस्ट हाउस हैं, जहां पर करीब 1200 कर्मचारी तैनात हैं. कोरोनाकाल के 2 वर्ष की बात करें, तो गढ़वाल मंडल विकास निगम को करीब 50 से 60 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा था. अब चारधाम यात्रा के पीक सीजन के लिए GMVN के गेस्ट हाउसों में जिस प्रकार से बुकिंग फुल हो चुकी है. जिससे निगम के अधिकारी भी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

पढे़ं- स्मार्ट सिटी के अधूरे कार्य लोगों के लिए बने सिरदर्द, ईटीवी भारत से बयां की सच्चाई

बता दें उत्तराखंड के चारधाम यात्रा 3 मई को अक्षय तृतीया पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ शुरू हो जाएगी. उसके बाद 6 और 8 मई को केदारनाथ-बदरीनाथ के कपाट भी श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ 6 माह के लिए खोल दिये जाएंगे.

Last Updated : Mar 30, 2022, 8:38 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.