ETV Bharat / state

देहरादून में बिल्डर ने SBI को ऐसे लगाई करोड़ों की चपत, तलाश में जुटी पुलिस - तलाश में जुटी पुलिस

देहरादून में एक शातिर बिल्डर ने एसबीआई को करोड़ों रुपए की चपत लगा दी. जिसके बाद बैंक के वकील ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 9:34 AM IST

देहरादून: एसबीआई को एक बिल्डर ने करोड़ों रुपए का चूना लगा दिया. प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए लोन लिया और उसके बाद फ्लैट दूसरों को बेच दिया. एसबीआई के प्रशासनिक कार्यालय के अधिकृत वकील द्वारा कोर्ट में शिकायत करने के बाद नगर कोतवाली ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच तेज कर दी है.

एसबीआई के प्रशासनिक कार्यालय के अधिकृत वकील विजय भूषण पांडे ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था कि रायपुर रोड पर लाडपुर में एसए बिल्डटेक लवाई अपार्टमेंट प्रोजेक्ट शुरू किया. प्रोजेक्ट शुरू होने के बाद बिल्डर ने कई फर्जी ग्राहक बनाकर रजिस्ट्री से पहले लोन के लिए एसबीआई न्यू कैंट रोड शाखा में आवेदन किया. उसके बाद आवेदन मिलने पर प्रोजेक्ट बनाने वालों को शामिल करते हुए त्रिपक्षीय एग्रीमेंट बनाते हुए लोन जारी किया गया. जिसके बाद लोन की करीब एक करोड़ 18 लाख रुपए की रकम बिल्डर के पास चली गई और एग्रीमेंट के अनुसार प्रोजेक्ट बनने पर तय फ्लैट की रजिस्ट्री ग्राहकों के नाम करनी थी.
पढ़ें-फर्जी वेबसाइट धोखाधड़ी मामले पर STF की स्ट्राइक, करोड़ों स्कैम का आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

उसके बाद प्रोजेक्ट बनने पर साल 2016 से 2022 के बीच इन फ्लैट की रजिस्ट्री लोन लेने वालों के बजाय अन्य लोगों के नाम कर दी गई. जिस कारण बैंक को लोन पर दी गई रकम नहीं मिल पाई. बैंक ने रिकवरी की कोशिश की तो बिल्डर फरार हो गया. नगर कोतवाली प्रभारी सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि एसबीआई के प्रशासनिक कार्यालय के अधिकृत वकील विजय भूषण पांडे ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी.

शिकायत पर कोर्ट के आदेश के बाद चार मुकदमों में एसए बिल्डटेक के मालिक और फर्जी ग्राहकों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. जिसमें एसए बिल्डटेक की साझीदार सुनीता शर्मा, विजय लवाई, बीनू लवाई और पीडी शर्मा निवासी नई दिल्ली सहित ग्राहकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

देहरादून: एसबीआई को एक बिल्डर ने करोड़ों रुपए का चूना लगा दिया. प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए लोन लिया और उसके बाद फ्लैट दूसरों को बेच दिया. एसबीआई के प्रशासनिक कार्यालय के अधिकृत वकील द्वारा कोर्ट में शिकायत करने के बाद नगर कोतवाली ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच तेज कर दी है.

एसबीआई के प्रशासनिक कार्यालय के अधिकृत वकील विजय भूषण पांडे ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था कि रायपुर रोड पर लाडपुर में एसए बिल्डटेक लवाई अपार्टमेंट प्रोजेक्ट शुरू किया. प्रोजेक्ट शुरू होने के बाद बिल्डर ने कई फर्जी ग्राहक बनाकर रजिस्ट्री से पहले लोन के लिए एसबीआई न्यू कैंट रोड शाखा में आवेदन किया. उसके बाद आवेदन मिलने पर प्रोजेक्ट बनाने वालों को शामिल करते हुए त्रिपक्षीय एग्रीमेंट बनाते हुए लोन जारी किया गया. जिसके बाद लोन की करीब एक करोड़ 18 लाख रुपए की रकम बिल्डर के पास चली गई और एग्रीमेंट के अनुसार प्रोजेक्ट बनने पर तय फ्लैट की रजिस्ट्री ग्राहकों के नाम करनी थी.
पढ़ें-फर्जी वेबसाइट धोखाधड़ी मामले पर STF की स्ट्राइक, करोड़ों स्कैम का आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

उसके बाद प्रोजेक्ट बनने पर साल 2016 से 2022 के बीच इन फ्लैट की रजिस्ट्री लोन लेने वालों के बजाय अन्य लोगों के नाम कर दी गई. जिस कारण बैंक को लोन पर दी गई रकम नहीं मिल पाई. बैंक ने रिकवरी की कोशिश की तो बिल्डर फरार हो गया. नगर कोतवाली प्रभारी सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि एसबीआई के प्रशासनिक कार्यालय के अधिकृत वकील विजय भूषण पांडे ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी.

शिकायत पर कोर्ट के आदेश के बाद चार मुकदमों में एसए बिल्डटेक के मालिक और फर्जी ग्राहकों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. जिसमें एसए बिल्डटेक की साझीदार सुनीता शर्मा, विजय लवाई, बीनू लवाई और पीडी शर्मा निवासी नई दिल्ली सहित ग्राहकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.