देहरादून: भारत सरकार की दूरसंचार कम्पनी बीएसएनएल इन दिनों आर्थिक मंदी से जूझ रही है. ऐसे में भारत सरकार कर्मचारियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति दे रही है, जिसका लाभ लेने के लिए कर्मचारियों में होड़ मची हुई है. वहीं, वीआरएस लेने का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है.
जानकारी के मुताबिक सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल के कर्मचारियों में वीआरएस लेने की होड़ सी लग गई है. राज्य की बीएसएनएल कंपनी में कुल 1700 कर्मचारी हैं, जिसमें से 852 कर्मचारी वीआरएस लेने की योग्यता रखते हैं. वहीं, सप्ताह भर में करीब 604 कर्मचारियों ने वीआरएस के लिए आवेदन भी कर दिया है. विभाग का कहना है कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 दिसम्बर है.
ये भी पढ़ें: JNU : सड़क पर उतरे सैकड़ों आक्रोशित छात्र, जानें क्या हैं मांगें
प्रांतीय सचिव, ऑल इंडिया बीएसएनएल एग्जीक्यूटिव बृजमोहन ध्यानी ने बताया कि अब तक 72 प्रतिशत कर्मचारी वीआरएस के लिए आवेदन कर चुके हैं, जिसमें क्लास 1 में 44 में से 38, क्लास 2 में 81 में से 60, क्लास 3 में से 613 में से 450 और क्लास 4 में 114 में से 61 कर्मचारियों ने आवेदन किया है. ध्यानी ने बताया कि जो कर्मचारी इसके पात्र हैं, उन्हें 31 जनवरी 2020 तक सेवानिवृत्त कर दिया जाएगा.