ETV Bharat / state

देहरादून: महिला के साथ मारपीट का मामला, दोनों पुलिसकर्मी लाइन अटैच - ideo of woman assaulted in Doon

देहरादून में महिला के साथ मारपीट वायरल वीडियो मामले में दोनों पुलिसकर्मियों को जांच पूरी होने तक लाइन अटैच कर दिया है.

iral-video-case-of-assault-on-woman
महिला के साथ मारपीट VIRAL VIDEO मामला
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 4:16 PM IST

Updated : Aug 27, 2020, 4:30 PM IST

देहरादून: नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक महिला के घर में हुई मारपीट वायरल वीडियो मामले में एक्शन हुआ है. इस मामले में दोनों पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन देहरादून अटैच कर दिया गया है. वहीं, पुलिस और महिला के पक्ष को मिलाकर इस मामले में दो मुकदमें दर्ज किये गए हैं. बताया जा रहा है कि इस मामले की जांच किसी तरह से प्रभावित न हो इसे देखते हुए दोनों ही कॉन्स्टेबलों को नेहरू कॉलोनी थाने से हटाकर पुलिस लाइन में सम्बद्ध किया गया है.

दोनों पुलिसकर्मी लाइन अटैच.

पूरे मामले की जांच एसपी क्राइम को सौंपी गई
इस मामले में देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने कहा कि दोनों ही पक्षों की तरफ से लगाए आरोप-प्रत्यारोप मामले में दो मुकदमे दर्ज किये गये हैं. अब इस मामले की जांच एसपी क्राइम शेखर सुयाल को सौंपी गई है. वहीं, थाने स्तर पर यह जांच किसी तरह से प्रभावित न हो इसे देखते हुए महिला से मारपीट के आरोपित दोनों पुलिसकर्मियों को जांच पूरी होने तक लाइन अटैच कर दिया गया है.

पढ़ें- VIRAL VIDEO: मित्र पुलिस का अमानवीय चेहरा, महिला को बेरहमी से पीटा

डीआईजी जोशी ने कहा कि इस मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के तहत निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. जांच में जो भी सत्यता और तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

पढ़ें- रामनगर: वन्यजीवों के लिए मिश्रित वनों की बुवाई कर रहा है वन विभाग
क्या है मामला
बता दें कि नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवती से छेड़छाड़ की शिकायत पर बीते मंगलवार रात दो पुलिसकर्मी आरोपी युवक के घर पूछताछ व आगे की कार्रवाई करने गए थे. इसी दौरान आरोपी युवक की मां ने पुलिस पर हमला बोल दिया. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने भी अपना आपा खोते हुए महिला की पिटाई कर दी. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं.

देहरादून: नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक महिला के घर में हुई मारपीट वायरल वीडियो मामले में एक्शन हुआ है. इस मामले में दोनों पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन देहरादून अटैच कर दिया गया है. वहीं, पुलिस और महिला के पक्ष को मिलाकर इस मामले में दो मुकदमें दर्ज किये गए हैं. बताया जा रहा है कि इस मामले की जांच किसी तरह से प्रभावित न हो इसे देखते हुए दोनों ही कॉन्स्टेबलों को नेहरू कॉलोनी थाने से हटाकर पुलिस लाइन में सम्बद्ध किया गया है.

दोनों पुलिसकर्मी लाइन अटैच.

पूरे मामले की जांच एसपी क्राइम को सौंपी गई
इस मामले में देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने कहा कि दोनों ही पक्षों की तरफ से लगाए आरोप-प्रत्यारोप मामले में दो मुकदमे दर्ज किये गये हैं. अब इस मामले की जांच एसपी क्राइम शेखर सुयाल को सौंपी गई है. वहीं, थाने स्तर पर यह जांच किसी तरह से प्रभावित न हो इसे देखते हुए महिला से मारपीट के आरोपित दोनों पुलिसकर्मियों को जांच पूरी होने तक लाइन अटैच कर दिया गया है.

पढ़ें- VIRAL VIDEO: मित्र पुलिस का अमानवीय चेहरा, महिला को बेरहमी से पीटा

डीआईजी जोशी ने कहा कि इस मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के तहत निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. जांच में जो भी सत्यता और तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

पढ़ें- रामनगर: वन्यजीवों के लिए मिश्रित वनों की बुवाई कर रहा है वन विभाग
क्या है मामला
बता दें कि नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवती से छेड़छाड़ की शिकायत पर बीते मंगलवार रात दो पुलिसकर्मी आरोपी युवक के घर पूछताछ व आगे की कार्रवाई करने गए थे. इसी दौरान आरोपी युवक की मां ने पुलिस पर हमला बोल दिया. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने भी अपना आपा खोते हुए महिला की पिटाई कर दी. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं.

Last Updated : Aug 27, 2020, 4:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.