ETV Bharat / state

ऋषिकेश में होटलों की बुकिंग फुल, घूमने आने से पहले चेक कर लें स्थिति - ऋषिकेश में लाखों पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद

अगर आप 14 अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच ऋषिकेश घूमने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, ऋषिकेश, मुनि की रेती और स्वर्गाश्रम के होटल व रिसोर्ट एडवांस में ही बुक हो चुके हैं. ऐसे में होटल और पार्किंग को लेकर आपको असुविधाओं का सामना करना पड़ सकता है.

Rishikesh hotels pack
ऋषिकेश में होटलों की बुकिंग
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 7:35 PM IST

Updated : Apr 13, 2022, 8:16 PM IST

ऋषिकेशः अगले 4 दिनों तक लगातार छुट्टियां पड़ रही है. ऐसे में ऋषिकेश में लाखों पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ऋषिकेश, मुनि की रेती और स्वर्गाश्रम समेत आसपास के सैकड़ों होटल रिसोर्ट, कैंप एवं धर्मशालाएं 4 दिनों के लिए बुक हो चुकी हैं. ऐसे में बिना एडवांस बुकिंग कराए आने वाले पर्यटकों को फजीहत का सामना करना पड़ सकता है. उन्हें वाहन पार्किंग और रहने की व्यवस्था के लिए असुविधा हो सकती है.

दरअसल, 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती, उसके बाद गुड फ्राइडे, फिर हनुमान जयंती और रविवार की छुट्टी है. चार छुट्टियां एक साथ होने की वजह से देश के कोने-कोने से लाखों पर्यटक ऋषिकेश, मुनि की रेती और स्वर्गाश्रम में घूमने का प्रोग्राम पहले से ही बना चुके हैं. जिस वहज से यहां के होटल और रिसोर्ट फुल हो चुके हैं.

ऋषिकेश में होटलों की बुकिंग फुल.

ये भी पढ़ेंः पर्यटन को पटरी पर लाने के लिए व्यापारियों ने दिए सुझाव, क्या अमल करेगी सरकार!

ऋषिकेश में करीब 230, मुनि की रेती में 400, स्वर्गाश्रम में 210 होटल और आसपास के करीब 125 होटल, 1400 कैंप, 310 रिसॉर्ट ऑनलाइन बुक हो चुके हैं. इनता ही नहीं तीनों क्षेत्रों की लगभग 100 धर्मशालाएं भी ऑनलाइन पर्यटकों से अगले 4 दिनों के लिए पैक हो चुकी हैं. इतनी बड़ी संख्या में होटल, रिसोर्ट, कैंप और धर्मशालाएं बुक होने की वजह से पुलिस और प्रशासन भी व्यवस्थाओं को लेकर चिंतित नजर आ रहा है.

किस प्रकार से वाहनों को पार्किंग में पहुंचाया जाएगा, यह चुनौती पुलिस के लिए बनी हुई है. पुलिस ने चौक चौराहों पर ट्रैफिक के व्यवस्था को संभालने के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती भी करने का निर्णय लिया है. वहीं, 4 दिन तक लाखों पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद लगाए बैठे होटल कारोबारियों के चेहरे पर खुशी की लहर है. वहीं, अन्य व्यवसाय से जुड़े कारोबारी भी खुश दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह, GMVN को मिली 5 करोड़ की एडवांस बुकिंग

होटल कारोबारी अक्षत गोयल ने बताया कि उनका होटल अगले 4 दिनों के लिए ऑनलाइन दो दिन पहले ही बुक हो चुका है. 2 साल बाद अब होटल कारोबार पटरी पर आता हुआ दिखाई दे रहा है. अगले 4 दिनों के लिए होटल और उनके कैंप ऑनलाइन बुक हो चुके हैं. लगातार इंक्वायरी करने वालों के फोन भी बज रहे हैं. जिन्हें होटल फुल होने की जानकारी दी जा रही है.

ऋषिकेशः अगले 4 दिनों तक लगातार छुट्टियां पड़ रही है. ऐसे में ऋषिकेश में लाखों पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ऋषिकेश, मुनि की रेती और स्वर्गाश्रम समेत आसपास के सैकड़ों होटल रिसोर्ट, कैंप एवं धर्मशालाएं 4 दिनों के लिए बुक हो चुकी हैं. ऐसे में बिना एडवांस बुकिंग कराए आने वाले पर्यटकों को फजीहत का सामना करना पड़ सकता है. उन्हें वाहन पार्किंग और रहने की व्यवस्था के लिए असुविधा हो सकती है.

दरअसल, 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती, उसके बाद गुड फ्राइडे, फिर हनुमान जयंती और रविवार की छुट्टी है. चार छुट्टियां एक साथ होने की वजह से देश के कोने-कोने से लाखों पर्यटक ऋषिकेश, मुनि की रेती और स्वर्गाश्रम में घूमने का प्रोग्राम पहले से ही बना चुके हैं. जिस वहज से यहां के होटल और रिसोर्ट फुल हो चुके हैं.

ऋषिकेश में होटलों की बुकिंग फुल.

ये भी पढ़ेंः पर्यटन को पटरी पर लाने के लिए व्यापारियों ने दिए सुझाव, क्या अमल करेगी सरकार!

ऋषिकेश में करीब 230, मुनि की रेती में 400, स्वर्गाश्रम में 210 होटल और आसपास के करीब 125 होटल, 1400 कैंप, 310 रिसॉर्ट ऑनलाइन बुक हो चुके हैं. इनता ही नहीं तीनों क्षेत्रों की लगभग 100 धर्मशालाएं भी ऑनलाइन पर्यटकों से अगले 4 दिनों के लिए पैक हो चुकी हैं. इतनी बड़ी संख्या में होटल, रिसोर्ट, कैंप और धर्मशालाएं बुक होने की वजह से पुलिस और प्रशासन भी व्यवस्थाओं को लेकर चिंतित नजर आ रहा है.

किस प्रकार से वाहनों को पार्किंग में पहुंचाया जाएगा, यह चुनौती पुलिस के लिए बनी हुई है. पुलिस ने चौक चौराहों पर ट्रैफिक के व्यवस्था को संभालने के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती भी करने का निर्णय लिया है. वहीं, 4 दिन तक लाखों पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद लगाए बैठे होटल कारोबारियों के चेहरे पर खुशी की लहर है. वहीं, अन्य व्यवसाय से जुड़े कारोबारी भी खुश दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह, GMVN को मिली 5 करोड़ की एडवांस बुकिंग

होटल कारोबारी अक्षत गोयल ने बताया कि उनका होटल अगले 4 दिनों के लिए ऑनलाइन दो दिन पहले ही बुक हो चुका है. 2 साल बाद अब होटल कारोबार पटरी पर आता हुआ दिखाई दे रहा है. अगले 4 दिनों के लिए होटल और उनके कैंप ऑनलाइन बुक हो चुके हैं. लगातार इंक्वायरी करने वालों के फोन भी बज रहे हैं. जिन्हें होटल फुल होने की जानकारी दी जा रही है.

Last Updated : Apr 13, 2022, 8:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.