ETV Bharat / state

रायवाला के मोतीचूर में मिला अज्ञात युवक का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

रायवाला के मोतीचूर के पास पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

young man body
युवक का शव
author img

By

Published : Feb 23, 2022, 6:56 PM IST

Updated : Feb 23, 2022, 7:51 PM IST

ऋषिकेश: देहरादून के रायवाला थाना अंतर्गत मोतीचूर के पास पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव बरामद किया है. फिलहाल, युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल के आसपास प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी चेक की जा रही है.

रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक, बुधवार की सुबह वन डिपो रायवाला में कार्यरत दीपक कुकरेती ने सूचना दी कि मोतीचूर के पास एक युवक का शव पड़ा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की तलाशी ली. वहीं, मृतक के पहने कपड़ों से कोई भी पहचान पत्र से संबंधित दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है. इसके बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से इस संबंध में पूछताछ भी की. लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई.

ये भी पढ़ेंः चौरास: बस की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, बैक करने के दौरान हुआ हादसा

रायवाला थाना अध्यक्ष भुवन चंद पुजारी ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने मृतक की फोटो आसपास के थाना क्षेत्र में भेज दी है. जिससे कि मृतक की जल्द से जल्द शिनाख्त हो सके. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को भी दे दी गई है. घटनास्थल के आसपास प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं.

ट्रेन से टकराकर युवक की मौत: वहीं, रायवाला थाना अंतर्गत मोतीचूर फाटक के पास संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से टकराकर एक युवक की मौत हो गई है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. रायवाला थाना पुलिस के अनुसार आज पुलिस को सूचना मिली कि मोतीचूर रेलवे फाटक के निकट संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई है.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के कपड़ों की तलाशी लेने पर पुलिस को पहचान पत्र प्राप्त हुआ. जिसके आधार पर मृतक की पहचान महेश शाह पुत्र भगवान शाह निवासी वॉर्ड नंबर 5 नजदीक लक्ष्मी विहार कॉलोनी बहादराबाद जिला हरिद्वार के रूप में हुई है.

रायवाला थाना अध्यक्ष भुवन चंद पुजारी ने बताया कि युवक ट्रेन से कैसे टकराया इस संबंध में जांच की जा रही है. जांच के बाद ही मामले में अधिक जानकारी दी जाएगी. पुलिस ने आसपास में लोगों से पूछताछ भी की, लेकिन कोई भी स्पष्ट जवाब नहीं दे सका.

ऋषिकेश: देहरादून के रायवाला थाना अंतर्गत मोतीचूर के पास पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव बरामद किया है. फिलहाल, युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल के आसपास प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी चेक की जा रही है.

रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक, बुधवार की सुबह वन डिपो रायवाला में कार्यरत दीपक कुकरेती ने सूचना दी कि मोतीचूर के पास एक युवक का शव पड़ा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की तलाशी ली. वहीं, मृतक के पहने कपड़ों से कोई भी पहचान पत्र से संबंधित दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है. इसके बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से इस संबंध में पूछताछ भी की. लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई.

ये भी पढ़ेंः चौरास: बस की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, बैक करने के दौरान हुआ हादसा

रायवाला थाना अध्यक्ष भुवन चंद पुजारी ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने मृतक की फोटो आसपास के थाना क्षेत्र में भेज दी है. जिससे कि मृतक की जल्द से जल्द शिनाख्त हो सके. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को भी दे दी गई है. घटनास्थल के आसपास प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं.

ट्रेन से टकराकर युवक की मौत: वहीं, रायवाला थाना अंतर्गत मोतीचूर फाटक के पास संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से टकराकर एक युवक की मौत हो गई है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. रायवाला थाना पुलिस के अनुसार आज पुलिस को सूचना मिली कि मोतीचूर रेलवे फाटक के निकट संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई है.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के कपड़ों की तलाशी लेने पर पुलिस को पहचान पत्र प्राप्त हुआ. जिसके आधार पर मृतक की पहचान महेश शाह पुत्र भगवान शाह निवासी वॉर्ड नंबर 5 नजदीक लक्ष्मी विहार कॉलोनी बहादराबाद जिला हरिद्वार के रूप में हुई है.

रायवाला थाना अध्यक्ष भुवन चंद पुजारी ने बताया कि युवक ट्रेन से कैसे टकराया इस संबंध में जांच की जा रही है. जांच के बाद ही मामले में अधिक जानकारी दी जाएगी. पुलिस ने आसपास में लोगों से पूछताछ भी की, लेकिन कोई भी स्पष्ट जवाब नहीं दे सका.

Last Updated : Feb 23, 2022, 7:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.