ETV Bharat / state

ऋषिकेश बीटीसी में लाश मिलने से फैली सनसनी, पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने और शिनाख्त करने में जुटी

ऋषिकेश बीटीसी में गुरुवार 27 अप्रैल सुबह एक लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की अभीतक शिनाख्त नहीं हो पाई है न ही मौत के कारणों का पता चल पाया है. पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 4:29 PM IST

ऋषिकेश: देहरादून जिले के ऋषिकेश में बीटीसी के पास एक व्यक्ति की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली है. इस खबर के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की. पुलिस को शव के पास ही खूने के छिटे भी मिले है.

पुलिस का मानना है कि व्यक्ति किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आया है और उसी कारण उसकी मौत हुई है. कोतवाली पुलिस के मुताबिक गुरूवार सुबह बीटीसी में स्थानीय लोगों ने एक शव पड़े होने की सूचना दी. तत्काल पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे.
पढ़ें- महिला को भेजे अश्लील वीडियो और फोटो, पिथौरागढ़ पुलिस ने खटीमा से आरोपी को दबोचा

उन्होंने शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी. घटनास्थल की जांच में पुलिस को शव के पास ही खून से छिटे मिले. प्रभारी निरीक्षक खुशी राम पांडे ने बताया कि अज्ञात की युवक के पास से कोई पहचान पत्र बरामद नहीं हुआ है. प्रथम दृष्टया यह घटना अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत की प्रतीत हो रही है.

व्यक्ति का हुलिया भी फक्कड़ बाबा जैसा लग रहा है, पंचनामा भर शव को शिनाख्त होने तक 72 घंटे के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है. पहचान के लिए आसपास के थाना क्षेत्रों की पुलिस को भी सूचित किया गया है. वहीं, हैरानी की बात यह है कि इसी कैंपस में बाकायदा पुलिस की चौकी है. बावजूद, यह घटना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल भी खड़े कर रही है.

ऋषिकेश: देहरादून जिले के ऋषिकेश में बीटीसी के पास एक व्यक्ति की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली है. इस खबर के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की. पुलिस को शव के पास ही खूने के छिटे भी मिले है.

पुलिस का मानना है कि व्यक्ति किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आया है और उसी कारण उसकी मौत हुई है. कोतवाली पुलिस के मुताबिक गुरूवार सुबह बीटीसी में स्थानीय लोगों ने एक शव पड़े होने की सूचना दी. तत्काल पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे.
पढ़ें- महिला को भेजे अश्लील वीडियो और फोटो, पिथौरागढ़ पुलिस ने खटीमा से आरोपी को दबोचा

उन्होंने शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी. घटनास्थल की जांच में पुलिस को शव के पास ही खून से छिटे मिले. प्रभारी निरीक्षक खुशी राम पांडे ने बताया कि अज्ञात की युवक के पास से कोई पहचान पत्र बरामद नहीं हुआ है. प्रथम दृष्टया यह घटना अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत की प्रतीत हो रही है.

व्यक्ति का हुलिया भी फक्कड़ बाबा जैसा लग रहा है, पंचनामा भर शव को शिनाख्त होने तक 72 घंटे के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है. पहचान के लिए आसपास के थाना क्षेत्रों की पुलिस को भी सूचित किया गया है. वहीं, हैरानी की बात यह है कि इसी कैंपस में बाकायदा पुलिस की चौकी है. बावजूद, यह घटना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल भी खड़े कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.