ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश के बैराज के जलाशय में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकाला. पुलिस ने बताया कि शव के पास से कोई भी पहचान पत्र बरामद नहीं हुआ है. शव की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.
कोतवाली ऋषिकेश ने सूचना दी कि बैराज में एक अज्ञात व्यक्ति का शव दिखाई दे रहा है. सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट ढालवाला से SDRF की रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई. टीम ने शव को बाहर निकाला व सिविल पुलिस के सुपुर्द किया.
पढ़ें-पौड़ी: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज
पुलिस के मुताबिक बैराज के जलाशय से बरामद हुआ शव पुरुष का है. जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष के आसपास है. फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी है.