देहरादून: घरोड पुल के केनाल रोड धोरण जाखन नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव दिखने से हड़कंप मच गया. शव करीब 15 से 20 फीट गहरे गड्ढे में पड़ा हुआ मिला. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और एसडीआरएफ को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकाला. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पढ़ें: सलमान खुर्शीद के घर आगजनी: आरोपी की याचिका पर हाई कोर्ट ने मांगा जवाब, आज सुनवाई संभव
बता दें कि, शनिवार को घरोड पुल, केनाल रोड धोरण जाखन नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव लोगों ने देखा. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और एसडीआरएफ को दी. सूचना पर पोस्ट सहस्त्रधारा से मुख्य आरक्षी रवि चौहान के नेतृत्व मे एक टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई. एसडीआरएफ ने शव को गड्ढे से बाहर निकाला. फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी हुई है.वहीं, पुलिस टीम आसपास के लोगों से जानकारी जुटा रही है.