ETV Bharat / state

देहरादून: त्योहारों की छुट्टियों के बाद 21 नवंबर से खुलेंगे बोर्डिंग स्कूल, यह है तैयारी - Principles Progressive School Association

प्रदेश में आगामी 21 नवंबर से बोर्डिंग स्कूल भी खुलने शुरू हो जाएंगे. इसके लिए स्कूलों ने तैयारियां भी शुरू कर दी है. उम्मीद की जा रही है कि कल यानि बुधवार से प्रदेश के ज्यादातर स्कूल भी खुलने शुरू हो जाएंगे.

etv bharat
त्योहारों की छुट्टियों के बाद 21 नवंबर से खुलेंगे स्कूल बोर्डिंग स्कूल
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 6:17 PM IST

देहरादून: कोरोना संकटकाल में प्रदेश सरकार की तरफ से स्कूलों को खोले जाने की अनुमति प्रदान कर दी गई है. इसी के तहत आगामी 21 नवंबर से बोर्डिंग स्कूल भी खुलने शुरू हो जाएंगे. वहीं, उम्मीद की जा रही है कि 18 नवंबर यानी की बुधवार से प्रदेश के ज्यादातर स्कूल भी खुलने शुरू हो जाएंगे.

गौरतलब है कि सरकार की तरफ से फिलहाल कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूलों को खोले जाने की अनुमति प्रदान की गई है. प्रिंसिपल्स प्रोग्रेसिव स्कूल एसोसिएशन की तरफ से यह साफ किया गया है कि बोर्ड परीक्षा में अब महज तीन महीने का वक्त ही शेष रह गया है. जिसे देखते हुए अब अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल भेजने में रुचि दिखानी शुरू कर दी है. वहीं, बीते दिनों जब 2 नवंबर से स्कूलों को पहली बार खोला गया. तब कोरोना संक्रमण के मामले काफी कम आए हैं. ऐसे में अब अभिभावक ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने बच्चों को स्कूल भेजने को राजी हो चुके हैं.

वहीं, दूसरी तरफ बात बोर्डिंग स्कूल की करें, तो बोर्डिंग स्कूल के लिए प्रदेश सरकार की ओर से पहले ही गाइडलाइन जारी की जा चुकी है. जिसके तहत हॉस्टल में प्रवेश से पहले सभी बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य की गई है. इसके साथ ही साथ हॉस्टल में सभी बैठ स्कोर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लगाने को कहा गया है. ऐसे में बोर्डिंग स्कूल संचालकों ने भी सरकार की गाइडलाइन के तहत तैयारियां पूरी कर ली है और आगामी 21 नवंबर से बोर्डिंग स्कूल खोलने के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें : CM योगी के बयान पर यूकेडी को आपत्ति, कहा- उत्तराखंड की कई हेक्टेयर भूमि पर यूपी का कब्जा

बता दें कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए शेष बचे तीन महीनों में अब छात्रों के लिए भी स्कूल जाना है. इसलिए जरूरी है क्योंकि वर्तमान समय में स्कूलों में कोर्स पूरा कराने की होड़ मची हुई है. इसके साथ ही साथ बच्चों के लिए परीक्षा से पहले रिवीजन भी होना है. वहीं, प्रैक्टिकल भी बच्चों का स्कूल में ही होगा. इसलिए अब अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल भेजना ही होगा.

देहरादून: कोरोना संकटकाल में प्रदेश सरकार की तरफ से स्कूलों को खोले जाने की अनुमति प्रदान कर दी गई है. इसी के तहत आगामी 21 नवंबर से बोर्डिंग स्कूल भी खुलने शुरू हो जाएंगे. वहीं, उम्मीद की जा रही है कि 18 नवंबर यानी की बुधवार से प्रदेश के ज्यादातर स्कूल भी खुलने शुरू हो जाएंगे.

गौरतलब है कि सरकार की तरफ से फिलहाल कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूलों को खोले जाने की अनुमति प्रदान की गई है. प्रिंसिपल्स प्रोग्रेसिव स्कूल एसोसिएशन की तरफ से यह साफ किया गया है कि बोर्ड परीक्षा में अब महज तीन महीने का वक्त ही शेष रह गया है. जिसे देखते हुए अब अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल भेजने में रुचि दिखानी शुरू कर दी है. वहीं, बीते दिनों जब 2 नवंबर से स्कूलों को पहली बार खोला गया. तब कोरोना संक्रमण के मामले काफी कम आए हैं. ऐसे में अब अभिभावक ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने बच्चों को स्कूल भेजने को राजी हो चुके हैं.

वहीं, दूसरी तरफ बात बोर्डिंग स्कूल की करें, तो बोर्डिंग स्कूल के लिए प्रदेश सरकार की ओर से पहले ही गाइडलाइन जारी की जा चुकी है. जिसके तहत हॉस्टल में प्रवेश से पहले सभी बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य की गई है. इसके साथ ही साथ हॉस्टल में सभी बैठ स्कोर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लगाने को कहा गया है. ऐसे में बोर्डिंग स्कूल संचालकों ने भी सरकार की गाइडलाइन के तहत तैयारियां पूरी कर ली है और आगामी 21 नवंबर से बोर्डिंग स्कूल खोलने के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें : CM योगी के बयान पर यूकेडी को आपत्ति, कहा- उत्तराखंड की कई हेक्टेयर भूमि पर यूपी का कब्जा

बता दें कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए शेष बचे तीन महीनों में अब छात्रों के लिए भी स्कूल जाना है. इसलिए जरूरी है क्योंकि वर्तमान समय में स्कूलों में कोर्स पूरा कराने की होड़ मची हुई है. इसके साथ ही साथ बच्चों के लिए परीक्षा से पहले रिवीजन भी होना है. वहीं, प्रैक्टिकल भी बच्चों का स्कूल में ही होगा. इसलिए अब अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल भेजना ही होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.