डोईवाला: केशवपुरी बस्ती में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष की खबर सामने आई है. यहां के दौरान विवाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और हथियार चले. इस खूनी संघर्ष में आधा दर्जन लोग घायल हो गये हैं. दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज करवाया है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.
बताया जा रहा है कि केशवपुरी बस्ती क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते ये कहासुनी इतनी बढ़ गई कि बात हाथापाई से लेकर खूनी संघर्ष में बदल गई. दोनों पक्षों के लोगों ने लाठी-डंडों और चाकू से एक दूसरे पर वार किये. बताया जा रहा है कि इस खूनी संघर्ष में अधिकतर महिलाएं शामिल थी. इस हमले में आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. घायल लोगों में हेमंत, रामखेर, असमिया देवी, विनय, सुमंती के अलावा अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं.
पढ़ें- UKSSSC के सचिव संतोष बडोनी पद से हटाए गए, सुरेंद्र सिंह रावत को मिली जिम्मेदारी
घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ डोईवाला कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी है. डोईवाला कोतवाल राजेश शाह ने बताया झगड़ा करने वाले लोगों की जांच पड़ताल की जा रही है. इसमें जो भी दोषी पाया जायगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.