ऋषिकेश: भारत में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसारता जा रहा है. ऋषिकेश में केमिस्ट एसोसिएशन की बैठक में ड्रग इंस्पेक्टर ने मास्क और सेनिटाइजर की कालाबाजारी होने पर मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. वहीं कई मेडिकल स्टोरों में छापेमारी भी की गई.
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए ऋषिकेश में मास्क और सेनिटाइजर की डिमांड बढ़ गई है. जिसको देखते हुए ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती और ड्रग लाइसेंस अथॉरिटी सुरेंद्र सिंह भंडारी ने अपनी टीम को सक्रिय कर दिया है. जो बाजारों में मास्क और सेनिटाइजर के कालाबाजारी पर रोक लगाएगी.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंडः ट्रेनी IFS कोरोना वायरस से संक्रमित, 31 मार्च तक के लिए FRI बंद
बैठक में ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर संचालकों को चेतावनी देते हुए मास्क और सेनिटाइजर के ओवररेटिंग और स्टॉक नहीं रखने के निर्देश दिए हैं. चेकिंग के दौरान कोई भी केमिस्ट मास्क और सेनिटाइजर की कालाबाजारी करते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. वहीं बैठक में केमिस्ट एसोसिएशन ने सेनिटाइजर और मास्क न्यूनतम दरों पर जनता को उपलब्ध कराने का दावा किया.