ETV Bharat / state

यूपी में भी बदरी-केदार मंदिर समिति की संपत्तियों की पड़ताल, बीकेटीसी अध्यक्ष ने सीएम योगी से की मुलाकात - बदरी केदार मंदिर समिति की संपत्ति

बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. अजेंद्र अजय ने सीएम योगी को चारधाम यात्रा पर आने का निमंत्रण दिया. अजेंद्र ने यूपी में खुर्द-बुर्द हो रही बदरी केदार समिति के संरक्षण का मुद्दा भी सामने रखा.

yogi adityanath
योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Jun 11, 2023, 4:48 PM IST

देहरादून: बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को चारधाम यात्रा में आने का निमंत्रण दिया. साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश में खुर्द बुर्द हो रही बदरी केदार मंदिर समिति की संपत्तियों के संरक्षण की मांग की. इस पर सीएम योगी ने तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया.

बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें चारधाम यात्रा का निमंत्रण दिया. अजेंद्र ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर भेंट की. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में चल रहे पुनर्निर्माण के कार्यों की जानकारी ली. यही नहीं, बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र ने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ उत्तर प्रदेश में मौजूद मंदिर समिति की संपत्तियों की पड़ताल और रखरखाव को लेकर भी चर्चा की.

yogi adityanath
अजेंद्र अजय ने सीएम योगी को चारधाम यात्रा पर आने का निमंत्रण दिया.

बीकेटीसी ने यूपी के सीएम योगी से उत्तर प्रदेश के अमीनाबाद और फतेहपुर में मौजूद बदरी केदार मंदिर समिति की संपत्तियों की पड़ताल और रखरखाव में सहयोग की अपेक्षा की. जिस पर सीएम योगी ने तत्काल ही अधिकारियों को प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए. सीएम योगी के निर्देश पर लखनऊ और फतेहपुर के जिला प्रशासन और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने इस पर कार्रवाई शुरू कर दी है. अधिकारियों की एक टीम ने मौके पर पहुंच कर बीकेटीसी की संपत्तियों का मुयावना किया. अधिकारियों ने बीकेटीसी से भी संपत्तियों के दस्तावेज मांगे हैं, ताकि कार्रवाई की जा सके. अजेंद्र ने भी लखनऊ के अमीनाबाद मौजूद मंदिर समिति की परिसंपत्तियों का निरीक्षण किया. उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना भी की. अजेंद्र ने मंदिर समिति की संपत्तियों के लिए तत्काल कार्रवाई करने पर सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार भी व्यक्त किया.

ये भी पढ़ेंः मंदिरों में ड्रेस कोड: बदरी केदार समिति अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान, कहा- मर्यादा बनाने के लिए मर्यादित कपड़े पहनना जरूरी

देहरादून: बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को चारधाम यात्रा में आने का निमंत्रण दिया. साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश में खुर्द बुर्द हो रही बदरी केदार मंदिर समिति की संपत्तियों के संरक्षण की मांग की. इस पर सीएम योगी ने तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया.

बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें चारधाम यात्रा का निमंत्रण दिया. अजेंद्र ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर भेंट की. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में चल रहे पुनर्निर्माण के कार्यों की जानकारी ली. यही नहीं, बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र ने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ उत्तर प्रदेश में मौजूद मंदिर समिति की संपत्तियों की पड़ताल और रखरखाव को लेकर भी चर्चा की.

yogi adityanath
अजेंद्र अजय ने सीएम योगी को चारधाम यात्रा पर आने का निमंत्रण दिया.

बीकेटीसी ने यूपी के सीएम योगी से उत्तर प्रदेश के अमीनाबाद और फतेहपुर में मौजूद बदरी केदार मंदिर समिति की संपत्तियों की पड़ताल और रखरखाव में सहयोग की अपेक्षा की. जिस पर सीएम योगी ने तत्काल ही अधिकारियों को प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए. सीएम योगी के निर्देश पर लखनऊ और फतेहपुर के जिला प्रशासन और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने इस पर कार्रवाई शुरू कर दी है. अधिकारियों की एक टीम ने मौके पर पहुंच कर बीकेटीसी की संपत्तियों का मुयावना किया. अधिकारियों ने बीकेटीसी से भी संपत्तियों के दस्तावेज मांगे हैं, ताकि कार्रवाई की जा सके. अजेंद्र ने भी लखनऊ के अमीनाबाद मौजूद मंदिर समिति की परिसंपत्तियों का निरीक्षण किया. उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना भी की. अजेंद्र ने मंदिर समिति की संपत्तियों के लिए तत्काल कार्रवाई करने पर सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार भी व्यक्त किया.

ये भी पढ़ेंः मंदिरों में ड्रेस कोड: बदरी केदार समिति अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान, कहा- मर्यादा बनाने के लिए मर्यादित कपड़े पहनना जरूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.