मसूरी: कोरोना के कहर के चलते देश में लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत हो गई है. लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह दी जा रही है. लेकिन कोरोना से लड़ाई में मुख्य भूमिका निभाने वाले कोरोना वॉरियर्स जैसे डाक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारी अपने काम में लगे हुए हैं. इन कोरोना वॉरियर्स को कई तरह से सम्मानित किया जा रहा है.
इसी कड़ी में मसूरी भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष राकेश रावत के नेतृत्व में मसूरी माल रोड के मुख्य चौराहों पर पेंटिंग के माध्यम से कोरोना वॉरियर्स को सम्मान दिया. कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में लेख लिखे गए. सड़क पर लिखे गए स्लोगन के माध्यम से लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया.
यह भी पढे़ं-प्रतापनगर: ग्राम प्रधान ने खुद संभाली क्वारंटाइन सेंटर की जिम्मेदारी
भाजपा युवा कार्यकर्ता सपना शर्मा, अनिल सिंह, रविंद्र रावत और भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष राकेश रावत ने बताया कि इस समय कोरोना महामारी से पूरा विश्व लड़ाई लड़ रहा है. कोरोना से बचाव के लिए लोगों से अपने घरों में रहने का आह्वान किया जा रहा है. इन विपरीत परिस्थितियों में भी स्वच्छता कर्मी, पुलिस, डॉक्टर और स्वास्थ्य विभाग के साथ मीडिया कर्मियों की टीमें योद्धाओं की तरह कर्म पथ पर डटी हुई हैं. ऐसे लोगों का सम्मान करना सभी का कर्तव्य है .