देहरादून: बीजेपी पार्षद और कार्यकर्ताओं ने एक कांग्रेसी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देर रात थाना कैंट में प्रदर्शन किया. इस दौरान पार्षद और कार्यकर्ता थाने के बाहर धरने पर बैठ गए. पार्षदों का आरोप है कि शिकायत के बावजूद भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
बता दें कि मेयर सुनील गामा को लेकर एक युवक ने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की थी. जिसके बाद से बीजेपी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. बताया जा रहा है की यह पोस्ट पंडितवाड़ी निवासी ने की है. ऐसे में युवक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बीजेपी पार्षद और कार्यकर्ताओं ने थाना कैंट में प्रदर्शन किया. स्थानीय पार्षद अमिता सिंह ने आरोप लगाए की कांग्रेसी कार्यकर्ता द्वारा देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र पोस्ट की गई थी. जिसके बाद सभी कार्यकर्ता थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. स्थानीय पार्षदों ने गढ़ी कैंट थाना क्षेत्र में आरोपी के खिलाफ तहरीर भी दी है.
ये भी पढ़ें: काशीपुर: रसोई गैस लीकेज से घर में लगी आग, दो बच्चों समेत तीन झुलसे
जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने फेसबुक पर मेयर गामा के खिलाफ अश्लील पोस्ट किया. ऐसे में बीजेपी कार्यकर्ता आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भाजपाइयों की तहरीर ले ली है. साथ ही इस मामले की जांच की बात भी कही है. सीओ नरेंद्र पंत ने बताया कि मामले की जांच के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.