देहरादून: कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले इसी को ध्यान में रखते हुए बीजेपी लॉकडाउन के दौरान अपना 40वां स्थापना दिवस बड़ी सादगी के साथ मना रही है. स्थापना दिवस से एक दिन पहले रविवार शाम को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी प्रदेश अध्यक्षों के साथ स्थापना दिवस को लेकर कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की थी. राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिले निर्देशों के आधार पर ही उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत स्थापना दिवस मना रहे हैं.
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने रविवार शाम उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के साथ ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पार्टी के स्थापना दिवस को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए थे. कोरोना महामारी के मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ताओं को सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए सबसे पहले अपने-अपने घरों में जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित करने को कहा गया है. उसके बाद सभी कार्यकर्ताओं अपने घरों पर पार्टी ध्वज लगाने का निर्देश दिया गया है.
पढ़ें- भाजपा स्थापना दिवस : प्रधानमंत्री बोले- कोरोना के खिलाफ जीत ही देश का लक्ष्य
एक दिन का उपवास
इतना ही नहीं केंद्रीय नेतृत्व ने सभी कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस के मौके पर सोमवार को एक दिन का उपवास रखने की भी अपील की है. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से खाद्यान्न की समस्या से जूझ रहे लोगों की मदद करने को कहा गया है. साथ ही पार्टी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री केयर फंड में सहयोग करने के लिए भी लोगों को प्रेरित करेंगे. उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश महामंत्री संगठन अजय और प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने पार्टी का ध्वज फहराया.