देहरादून: झबरेड़ा से बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल का एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे गन्ना मिल के अधिकारी से गाली-गलौज कर रहे है. विधायक देशराज कर्णवाल के इस ऑडियो पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने कहा कि ये बीजेपी की संस्कृति में नहीं है. इस पर विधायक से जवाब मांगा जाएगा.
पढ़ें- BJP विधायक देशराज कर्णवाल ने फोन पर दी धमकी, ऑडियो वायरल
उन्होंने कहा कि इस मामले से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को भी अवगत कराया जाएगा. अभी वे चंपावत के दौरे पर है. पार्टी बीजेपी विधायक द्वारा कहे गए शब्दों की निंदा करती है. पार्टी जल्द ही उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजेगी. साथ वायरल ऑडियो की जांच भी कराई जाएंगी. प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने कहा कि अगर विधायक इस मामले में दोषी पाए जाते है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.