ETV Bharat / state

बागेश्वर उपचुनाव: बीजेपी आज घोषित कर सकती है प्रत्याशी, शाम को होगी बड़ी बैठक - बागेश्वर उपचुनाव बीजेपी कैंडिडेट

उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन के बाद खाली हुई बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. आज रात बीजेपी प्रदेश पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक होने जा रही है. जिसमें प्रत्याशी के फाइनल सूची पर मुहर लगा सकती है. जिसे बाद में केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड को भेजा जाएगा.

Bageshwar byelection
बागेश्वर उपचुनाव
author img

By

Published : Aug 10, 2023, 6:26 PM IST

देहरादूनः बागेश्वर उपचुनाव के ऐलान के बाद बीजेपी लगातार तैयारियों में जुटी हुई है. एक तरफ जहां बीजेपी ने बागेश्वर उपचुनाव को लेकर प्रचार प्रसार की रणनीति बना ली है तो वहीं दूसरी तरफ प्रत्याशी चयन को लेकर कसरत चल रही है. आज रात बीजेपी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, संगठन महामंत्री समेत तमाम प्रदेश स्तर के बड़े नेताओं की मौजूदगी में प्रत्याशियों के पैनल पर विचार विमर्श करेगी. उम्मीद है कि आज रात ही फाइनल सूची पर मुहर लगाई जाएगी.

बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि बागेश्वर उपचुनाव को लेकर प्रदेश पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक आज रात को 8 बजे से होने जा रही है. यह बैठक बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में होगी. इस बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा प्रदेश पार्लियामेंट्री बोर्ड के सभी सदस्य शामिल होंगे. आज देर रात तक बीजापुर सेफ हाउस में होने जा रही पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में बागेश्वर उपचुनाव को लेकर प्रत्याशी के चयन को लेकर नामों पर मंथन होगा.
ये भी पढ़ेंः बागेश्वर उपचुनाव की तैयारियों में जुटी पार्टियां, कांग्रेस ने 180 बूथों का किया पुनर्गठन, बनाया तीन लोगों का पैनल

वहीं, प्रत्याशियों के फाइनल पैनल को बाद में केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड को भेजा जाएगा. इसके बाद संभवत एक-दो दिन में प्रत्याशी का ऐलान हो जाएगा. इसके अलावा बागेश्वर उपचुनाव को लेकर बीजेपी रणनीति तैयार करने में जुट गई है. ताकि, जिस भी प्रत्याशी को टिकट मिले, उसके लिए ग्राउंड तैयार रखी जा सके. एक बार फिर से बागेश्वर विधानसभा सीट में बीजेपी को जीत हासिल हो सके.

26 अप्रैल को चंदन रामदास का हुआ था निधनः गौर हो कि बागेश्वर विधानसभा सीट चंदन रामदास के निधन से खाली हो गया था. उनका निधन बीती 26 अप्रैल को हुआ था. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. बागेश्वर से विधायक और धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास उत्तराखंड बीजेपी के वरिष्ठ नेता थे. वे पिछले चार बार से बीजेपी विधायक रहे. उत्तराखंड में बीजेपी के दलित नेताओं की सूची में चंदन रामदास का नाम सबसे पहले आता था.
ये भी पढ़ेंः बागेश्वर उपचुनाव को लेकर 5 सितंबर को होगा मतदान, 8 को काउंटिंग, चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना

5 सितंबर को होगा मतदानः बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग ने बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के मुताबिक, प्रत्याशियों को 17 अगस्त तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे. 18 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी. जबकि, 21 अगस्त तक नाम वापसी कर सकेंगे. इसके बाद 5 सितंबर को बागेश्वर विधानसभा सीट को लेकर मतदान होगा. जबकि, 8 सितंबर को मतगणना की जाएगी.

देहरादूनः बागेश्वर उपचुनाव के ऐलान के बाद बीजेपी लगातार तैयारियों में जुटी हुई है. एक तरफ जहां बीजेपी ने बागेश्वर उपचुनाव को लेकर प्रचार प्रसार की रणनीति बना ली है तो वहीं दूसरी तरफ प्रत्याशी चयन को लेकर कसरत चल रही है. आज रात बीजेपी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, संगठन महामंत्री समेत तमाम प्रदेश स्तर के बड़े नेताओं की मौजूदगी में प्रत्याशियों के पैनल पर विचार विमर्श करेगी. उम्मीद है कि आज रात ही फाइनल सूची पर मुहर लगाई जाएगी.

बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि बागेश्वर उपचुनाव को लेकर प्रदेश पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक आज रात को 8 बजे से होने जा रही है. यह बैठक बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में होगी. इस बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा प्रदेश पार्लियामेंट्री बोर्ड के सभी सदस्य शामिल होंगे. आज देर रात तक बीजापुर सेफ हाउस में होने जा रही पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में बागेश्वर उपचुनाव को लेकर प्रत्याशी के चयन को लेकर नामों पर मंथन होगा.
ये भी पढ़ेंः बागेश्वर उपचुनाव की तैयारियों में जुटी पार्टियां, कांग्रेस ने 180 बूथों का किया पुनर्गठन, बनाया तीन लोगों का पैनल

वहीं, प्रत्याशियों के फाइनल पैनल को बाद में केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड को भेजा जाएगा. इसके बाद संभवत एक-दो दिन में प्रत्याशी का ऐलान हो जाएगा. इसके अलावा बागेश्वर उपचुनाव को लेकर बीजेपी रणनीति तैयार करने में जुट गई है. ताकि, जिस भी प्रत्याशी को टिकट मिले, उसके लिए ग्राउंड तैयार रखी जा सके. एक बार फिर से बागेश्वर विधानसभा सीट में बीजेपी को जीत हासिल हो सके.

26 अप्रैल को चंदन रामदास का हुआ था निधनः गौर हो कि बागेश्वर विधानसभा सीट चंदन रामदास के निधन से खाली हो गया था. उनका निधन बीती 26 अप्रैल को हुआ था. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. बागेश्वर से विधायक और धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास उत्तराखंड बीजेपी के वरिष्ठ नेता थे. वे पिछले चार बार से बीजेपी विधायक रहे. उत्तराखंड में बीजेपी के दलित नेताओं की सूची में चंदन रामदास का नाम सबसे पहले आता था.
ये भी पढ़ेंः बागेश्वर उपचुनाव को लेकर 5 सितंबर को होगा मतदान, 8 को काउंटिंग, चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना

5 सितंबर को होगा मतदानः बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग ने बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के मुताबिक, प्रत्याशियों को 17 अगस्त तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे. 18 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी. जबकि, 21 अगस्त तक नाम वापसी कर सकेंगे. इसके बाद 5 सितंबर को बागेश्वर विधानसभा सीट को लेकर मतदान होगा. जबकि, 8 सितंबर को मतगणना की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.