देहरादून: उत्तराखंड से नरेश बंसल को बीजेपी ने राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया है. जिसके बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत समेत बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में उनका स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं. नरेश बंसल ने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व और उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी का आभार व्यक्त किया.
नरेश बंसल ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि पार्टी ने कार्यकर्ता पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि वह राज्यसभा सीट पर कांग्रेस की पुरानी धारणा को बदलेंगे. जहां पर राज्यसभा सांसद को ढूंढने की जरूरत पड़ती थी. उन्होंने यह भी कहा कि वह जब जरूरी होगा तभी दिल्ली जाएंगे वरना उत्तराखंड में ही मौजूद रहेंगे.
पढ़ें: राजनाथ सिंह ने कहा- भारत-अमेरिका के रक्षा संबंधों में आएगा नया जोश
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने राज्यसभा प्रत्याशी नरेश बंसल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पार्टी ने एक कर्मठ और अनुभवी साथी को राज्यसभा के लिए चुना है. इसके लिए वह केंद्रीय नेतृत्व का स्वागत करते हैं. इसके अलावा उन्होंने अन्य चारों दावेदारों के बारे में कहा कि सभी योग्य और कर्मठ हैं, लेकिन टिकट केवल एक को ही मिलना था और अन्य दावेदारों में इसका कोई मलाल नहीं है.