ETV Bharat / state

दिल्ली में चल रहा आंदोलन किसानों का नहीं, वामपंथियों का- बीजेपी - BJP State Spokesperson Vinay Goyal

कृषि बिल के विरोध में दिल्ली में धरने पर बैठे किसानों को भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल ने वामपंथी बताया है. उनका कहना है कि इस आंदोलन को कांग्रेस चला रही है.

rishikesh news
कृषि बिल पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल का बयान
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 4:38 PM IST

ऋषिकेश: केंद्र सरकार के कृषि बिल के विरोध में दिल्ली में धरने पर बैठे किसानों को भाजपा की उत्तराखंड इकाई ने वामपंथी बता दिया है. पार्टी का तो यह भी कहना है कि इस आंदोलन को कांग्रेस चलवा रही है. भाजपा की मानें तो आंदोलन किसान का नहीं, बल्कि लेफ्ट और कांग्रेस की अस्तित्व बचाने की लड़ाई है.

कृषि बिल पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल का बयान

मंगलवार को भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में धरने पर बैठे अधिकांश लोग किसान नहीं, बल्कि वामपंथी हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और वामपंथी संगठन अपनी राजनीतिक जमीन खो चुके हैं. लिहाजा वह इस आंदोलन के जरिए खुद के सियासी वजूद को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं.

इसे भी पढेंः गैरसैंण में स्थापित होगी IRB, पुलिस के जवानों को मिलेगी इंसास रायफल

उन्होंने दावा किया कि उत्तराखंड के किसानों ने केंद्र की कृषि बिल का समर्थन किया है. हालांकि, वह राज्य से कितने संगठनों ने इस बिल का समर्थन किया है, इस पर जवाब नहीं दे पाए. गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों का भला चाहती है. कृषि कानूनों में संशोधन की गुंजाइश है, मगर इसे वापस कतई नहीं लिया जा सकता है.

ऋषिकेश: केंद्र सरकार के कृषि बिल के विरोध में दिल्ली में धरने पर बैठे किसानों को भाजपा की उत्तराखंड इकाई ने वामपंथी बता दिया है. पार्टी का तो यह भी कहना है कि इस आंदोलन को कांग्रेस चलवा रही है. भाजपा की मानें तो आंदोलन किसान का नहीं, बल्कि लेफ्ट और कांग्रेस की अस्तित्व बचाने की लड़ाई है.

कृषि बिल पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल का बयान

मंगलवार को भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में धरने पर बैठे अधिकांश लोग किसान नहीं, बल्कि वामपंथी हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और वामपंथी संगठन अपनी राजनीतिक जमीन खो चुके हैं. लिहाजा वह इस आंदोलन के जरिए खुद के सियासी वजूद को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं.

इसे भी पढेंः गैरसैंण में स्थापित होगी IRB, पुलिस के जवानों को मिलेगी इंसास रायफल

उन्होंने दावा किया कि उत्तराखंड के किसानों ने केंद्र की कृषि बिल का समर्थन किया है. हालांकि, वह राज्य से कितने संगठनों ने इस बिल का समर्थन किया है, इस पर जवाब नहीं दे पाए. गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों का भला चाहती है. कृषि कानूनों में संशोधन की गुंजाइश है, मगर इसे वापस कतई नहीं लिया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.