देहरादूनः उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक (UKSSSC Paper leak) मामले पर अभी तक 18 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. जिसमें उत्तरकाशी जिला पंचायत सदस्य और बीजेपी नेता हाकम सिंह रावत भी शामिल है. हाकम सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब उत्तरकाशी के कई व्यक्तियों के नाम सामने आ रहे हैं. जिनमें से एक विधायक और उनके भाई का नाम भी बताया जा रहा है. ऐसे में विधायक के भाई का नाम सामने आने पर हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, मामले में बीजेपी ने सफाई दी है.
बता दें कि बहुचर्चित यूकेएसएसएससी भर्ती परीक्षा मामले में विधायक के भाई के छह करीबियों का चयन इस परीक्षा में हुआ है. सूत्रों की मानें तो ये सभी एसटीएफ की रडार पर हैं. UKSSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने मास्टरमाइंड बीजेपी नेता और मोरी के जखोल निवासी जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत (Hakam Singh Arrest) को 12 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है. अब इस मामले में कुछ और लोगों के नाम सामने आने की भी उम्मीद की जा रही है.
थाईलैंड में हाकम सिंह के होटल होने की खबरः बताया जा रहा है कि हाकम सिंह आलीशान जिंदगी जीता था. इतना ही नहीं जांच से पहले पांच बार थाईलैंड भी जा चुका है. खबर है कि उसके वहां होटल भी हैं और चार पांच बैंक खाते भी हैं. हाकम ने पूछताछ में बड़े खुलासे किए हैं. हाकम सिंह ने देहरादून और यूपी के धामपुर में 55 से 60 अभ्यर्थियों से पेपर हल करवाए थे. इसके बदले उसने हर अभ्यर्थी से 12 से 15 लाख रुपए लिए. इस मामले में एसटीएफ अब तक 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
ये भी पढ़ेंः UKSSSC पेपर लीक केस में गिरफ्तार तनुज शर्मा सस्पेंड, शिक्षा विभाग ने की कार्रवाई
उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह (Uttarakhand STF SSP Ajay Singh) ने कहा कि हाकम सिंह के परिचित उत्तराखंड और यूपी के कुछ अन्य सफेदपोशों के शामिल होने की जानकारी सामने आ रही है. पुख्ता सबूत मिलने के बाद उन सभी की गिरफ्तारी की जाएगी. एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि हाकम सिंह के लेन-देन का हिसाब उत्तरकाशी के राजकीय इंटर कालेज (मोरी) में तैनात व्यायाम शिक्षक तनुज शर्मा रखता था.
CM पुष्कर सिंह धामी का दिखा सख्त मिजाजः उधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भर्ती घोटाले (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) में किसी को भी न छोड़ने की बात कह चुके हैं. सीएम धामी साफ कह चुके हैं कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले किसी भी भ्रष्टाचारी को बख्शा नहीं जाएगा. कोई कितना भी ताकतवर क्यों न हो उसे जेल में डालने का काम किया जाएगा. आने वाले दिनों में कई और सफेदपोशों के इसमें फंसने की उम्मीद है.
कांग्रेस CBI को तोता बताती है, अब उसी से जांच की कर रही मांगः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट (BJP State President Mahendra Bhatt) का कहना है कि सरकार की कोशिश है कि इस मामले की तह तक पहुंचा जाए. जैसे ही हाकम सिंह का नाम इस मामले में आया, बीजेपी ने एक मिनट भी नहीं लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं, कांग्रेस की ओर से सीबीआई (CBI) से जांच कराने की मांग को उन्होंने हास्यास्पद करार दिया है. उन्होंने कहा है कि जब CBI जांच करती है तो कांग्रेस उसे सरकारी तोता बताती है. जब अन्य एजेंसियां जांच कर रही है तो कांग्रेस को CBI जांच चाहिए.
ये भी पढ़ेंः UKSSSC पेपर लीक मामले में फिर बोले CM धामी, एक भी भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा
UKSSSC पेपर लीक मामले में 18 आरोपी गिरफ्तारः गौर हो कि बीती साल 4 और 5 दिसंबर 2021 को स्नातक स्तरीय परीक्षा आयोजित हुई थी. जिसमें 24 जुलाई को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में फर्जीवाड़े को लेकर बड़ा खुलासा हुआ था. इस मामले में उत्तराखंड एसटीएफ की टीम 18 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. जिनमें परीक्षा करवाने वाली कंपनी के टेक्निकल स्टाफ, आयोग के होमगार्ड, कोचिंग संचालक और कुछ मुन्नाभाई शामिल थे. सचिवालय में तैनात अपर सचिव भी गिरफ्तार हो चुके हैं. अब उत्तराखंड एसटीएफ ने उत्तरकाशी के जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह को हिमाचल बॉर्डर से अरेस्ट किया है. वहीं, चयन आयोग के अध्यक्ष एस राजू इस्तीफा दे चुके हैं.