देहरादून: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत पिछले 45 साल से रामलीला में दशरथ का पाठ खेल रहे हैं. जिन्हें भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश संगठन की बागडोर सौंपी है. कई सालों से वे रामायण के कई किरदारों को निभा रहे हैं, जब बंशीधर भगत की उम्र 20 साल की थी तो उस वक्त से ही वे रामलीला में कई पात्रों की भूमिका निभाते आ रहे हैं.
45 सालों से दशरथ का रोल निभाने वाले बंशीधर भगत ने राम मंदिर भूमिपूजन के अवसर पर अपने अनुभव साझा किए. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन पर अपनी खुशी का इजहार किया.
ये भी पढ़ें: राम मंदिर भूमि पूजन: सीएम के तंज पर बोली कांग्रेस- राजनीति न करें, BJP की बपौती नहीं श्रीराम
साथ ही बताया कि स्त्री पात्र, राम, रावण, हनुमान, लक्ष्मन, भारत और शत्रुघन के पात्र को छोड़कर रामायण के सभी किरदारों का उन्होंने निभाया किया है. लेकिन दशरथ, परशुराम और अंगद का किरदार एक ही मंच पर 25 साल तक किया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब उम्र बढ़ी तो अंगद और परशुराम का पात्र करना छोड़ दिया, लेकिन अभी भी वो दशरथ के किरदार को निभाते हैं.
ये भी पढ़ें: राम मंदिर भूमिपूजन: भगवान राम के रंग में रंगी देवभूमि, दीये से रोशन घर
साथ ही बंशीधर भगत ने बताया कि उन्हें बहुत प्रसन्नता है कि राजा दशरथ के पुत्र भगवान राम का भव्य मंदिर अयोध्या में बन रहा है. साथ ही कहा कि उन्हें हृदय से प्रसन्नता है क्योंकि उन्होंने 45 साल तक दशरथ का अभिनय किया है और भूमि पूजन पर भगवान राम का राज्याभिषेक जैसा प्रतीत हो रहा है. यही नहीं, उन्होंने राम मंदिर निर्माण के आंदोलन के दौरान 25 दिनों तक जेल में रहने के अनुभव को भी साझा किया.