देहरादून: हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज का शव अस्पताल के बाथरूम में मिलने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने दु:ख जताया है. उन्होंने इस बात को स्वीकारा है कि इस मामले में अस्पताल प्रशासन से जरूर गलती हुई है.
सुशीला तिवारी अस्पताल से पिछले 2 दिन से गायब कोरोना संक्रमित मरीज का शव अस्पताल के बेसमेंट स्थित बाथरूम से मिला था. घटना के बाद से ही पूरे शहर में हड़कंप मच गया. इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल प्रबंधन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. इस मामले को बढ़ते देख अब इसकी जांच के लिए टीम गठित भी हो चुकी है.
पढ़ें- देहरादूनः परेड ग्राउंड में इस बार नहीं होगा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम, जानिए वजह
इस मामले पर बोलते हुए हल्द्वानी से आने वाले बीजेपी नेता और प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने इस घटना पर दु:ख जताया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में लगातार मरीज को ढूंढा जा रहा था, लेकिन वह किन परिस्थितियों में बाथरूम में पहुंचा यह समझना मुश्किल है. हालांकि, उन्होंने अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही को स्वीकार करते हुए कहा कि जो हुआ, वो गलत हुआ है.