ETV Bharat / state

देहरादून में बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने टटोली कार्यकर्ताओं की नब्ज - उत्तराखंड बीजेपी न्यूज

हरियाणा से राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम को हाल ही में बीजेपी ने उत्तराखंड का प्रभारी बनाया था. इसके साथ ही रेखा वर्मा को सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई थी. ये जिम्मेदारी लेने के बाद पहली बार दोनों देहरादून आए थे, जहां दोनों ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

BJP
बीजेपी प्रदेश प्रभारी
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 7:34 PM IST

देहरादून: आगामी विधानसभा चुनाव में अभी एक साल ज्यादा का वक्त है, लेकिन सभी राजनैतिक पार्टियां अभी भी से चुनावी मोड में आ गए गई है. उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश प्रभारी बनने के बाद पहली देहरादून आए दुष्यंत गौतम ने बीजापुर गेस्ट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. प्रदेश प्रभारी गौतम के साथ सह प्रभारी रेखा वर्मा भी आई थी.

दुष्यंत गौतम ने टटोली कार्यकर्ताओं की नब्ज.

बीजापुर गेस्ट में जहां प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी ने बीजेपी वरिष्ठ पदाधिकारियों से इंट्रोडक्शन किया तो वहीं बीजेपी कार्यालय में लगातार अलग-अलग स्तर से पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक शुरू होने से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि उनके और उनकी सहयोगी सह प्रभारी रेखा वर्मा के लिए हाई कमान ने उत्तराखंड की जिम्मेदारी तय की. उत्तराखंड में बीजेपी को मजबूत करने के लिए वे लगातार काम करेंगे.

पढ़ें- CM ने जिलाधिकारियों संग कोविड-19 को लेकर की समीक्षा बैठक, मृत्यु दर कम करने पर फोकस

उन्होंने बताया कि फिलहाल प्रारंभिक चरण का परिचयात्मक दौर चल रहा है. बैठकें लगातार की जाएंगी. जिसमें संगठन को मजबूत बनाने के साथ-साथ आगामी राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को लेकर के भी कार्यक्रम तय किए जाएंगे. उत्तराखंड में बीजेपी के लिए कोई भी चुनौती नहीं है. क्योंकि, बीजेपी सभी चुनौतियों को अवसर में बदलने की ताकत रखती है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी इसके बावजूद भी लगातार चुनावी मोड में रहती है.

देहरादून: आगामी विधानसभा चुनाव में अभी एक साल ज्यादा का वक्त है, लेकिन सभी राजनैतिक पार्टियां अभी भी से चुनावी मोड में आ गए गई है. उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश प्रभारी बनने के बाद पहली देहरादून आए दुष्यंत गौतम ने बीजापुर गेस्ट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. प्रदेश प्रभारी गौतम के साथ सह प्रभारी रेखा वर्मा भी आई थी.

दुष्यंत गौतम ने टटोली कार्यकर्ताओं की नब्ज.

बीजापुर गेस्ट में जहां प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी ने बीजेपी वरिष्ठ पदाधिकारियों से इंट्रोडक्शन किया तो वहीं बीजेपी कार्यालय में लगातार अलग-अलग स्तर से पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक शुरू होने से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि उनके और उनकी सहयोगी सह प्रभारी रेखा वर्मा के लिए हाई कमान ने उत्तराखंड की जिम्मेदारी तय की. उत्तराखंड में बीजेपी को मजबूत करने के लिए वे लगातार काम करेंगे.

पढ़ें- CM ने जिलाधिकारियों संग कोविड-19 को लेकर की समीक्षा बैठक, मृत्यु दर कम करने पर फोकस

उन्होंने बताया कि फिलहाल प्रारंभिक चरण का परिचयात्मक दौर चल रहा है. बैठकें लगातार की जाएंगी. जिसमें संगठन को मजबूत बनाने के साथ-साथ आगामी राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को लेकर के भी कार्यक्रम तय किए जाएंगे. उत्तराखंड में बीजेपी के लिए कोई भी चुनौती नहीं है. क्योंकि, बीजेपी सभी चुनौतियों को अवसर में बदलने की ताकत रखती है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी इसके बावजूद भी लगातार चुनावी मोड में रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.