मसूरी: बीजेपी उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम भाजपा मसूरी मंडल की बैठक में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रवादी पार्टी है, जो देश के बारे में सोचती है. सरकार का भी दायित्व होता है कि वह जनता का उत्थान करे, न कि शोषण करे.
मसूरी के कुलड़ी पार्किंग सभागार में भाजपा मसूरी मंडल बैठक में मुख्य अतिथि उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और कबीना मंत्री गणेश जोशी का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने मसूरी मंडल के सभी प्रकोष्ठों के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता समाज की सेवा के लिए तत्पर रहता है. इसीलिए भाजपा राजनीतिक दल से अधिक सामाजिक संगठन है, जो समाज सेवा के साथ ही राष्ट्रवाद और संस्कृति को बचाने के लिए कार्य करता है. उन्होंने कहा कि आज पाश्चात्य ताकतें हमारी सांस्कृतिक विरासत को समाप्त करने का प्रयास कर रही हैं, जो चिंता का विषय है.
उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता पार्टी के कार्य, नीतियों और सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करता है. जब भी कोई कार्यकर्ता पार्टी से जुड़ता है तो किसी के दिमाग में यह नहीं रहता कि उसे विधायक, मंत्री या बड़ा नेता बनना है. वह तो केवल पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर आता है.
ये भी पढ़ें: दुकान में लगी आग पहुंची उप खंड शिक्षा कार्यालय, कई फाइलें राख
इस मौके पर कबीना मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेश प्रभारी का स्वागत करते हुए कहा कि दुष्यंत गौतम जमीन से जुड़े पार्टी कार्यकर्ता हैं और उनसे मिलने जब भी मैं दिल्ली गया तो ऐसा नहीं लगा कि वह राष्ट्रीय महामंत्री है. ये बहुत ही सादगी से मिलते हैं और कार्यकर्ताओं की बातें सुनते हैं.
बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने किसान आंदोलन पर कहा कि राकेश टिकैत कहते है कि पहले तीनों कानून वापस लो, तब बात होगी. ऐसा कोई भी सरकार नहीं करती, बल्कि दोनों पक्ष बैठकर बातचीत से हल निकालते हैं. हर समस्या का समाधान बैठकर होता है. प्रधानमंत्री बार बार पूछते है कि इसमें काला क्या है, कोई बताओं तो सही. भाजपा संशोधन को तैयार है, लेकिन वह अड़े हुए है और कहते है कि केंद्र सरकार अड़ी हैं.
वहीं, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि इस बारे में उनसे कोई बात नही हुई. उन्होंने कहा कि 2022 के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के दम और जनता के प्यार के बदौलत हम जीतेंगे. त्रिवेंद्र अच्छे कार्यकर्ता हैं, उन्हें उचित सम्मान दिया जायेगा.