विकासनगर: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कर्नल अजय कोठियाल आज जौनसार बावर क्षेत्र पहुंचे. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद कर्नल अजय कोठियाल चालदा महासू मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने मत्था टेककर सभी के सुख समृद्धि की कामना की.
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कर्नल अजय कोठियाल ने जौनसार बावर क्षेत्र के चालदा महासू मंदिर समाल्टा में देव दर्शन कर साहिया लौटे. जहां उन्होंने एसएमआर डिग्री कॉलेज के चैयरमेन अनिल तोमर से मुलाकात की. उन्होंने जौनसार बावर क्षेत्र की सरहना करते हुए कहा यहां के लोग काफी मेहनतकश हैं. यहां के लोग अपनी संस्कृति और परम्पराओं को संजोए हुए हैं.
पढे़ं- धामी सरकार के मंत्रियों की मनमर्जी, संगठन और सीएम आदेश के बाद भी नहीं कर रहे जिलों में प्रवास
उन्होंने कहा कि भाजपा ज्वाइन करने पर मेरे परिजन भी खुश हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा संगठनात्मक एवं अनुशासित पार्टी है. सभी कार्यकर्ताओं को यहां सम्मान मिलता है. जैसे सेना में अनुशासन होता है वैसे ही भाजपा में अनुशासन है.
पढे़ं- उत्तराखंड की सियासत के केंद्र गैरसैंण को लेकर उदासीन धामी सरकार! बीते एक साल में नहीं कराया कोई सत्र
आम आदमी पार्टी को लेकर उन्होंने कहा कि वह सिर्फ अपने फायदे के लिए काम करती है. शुरू में मुझे लगा कि इंडिया अगेंस्ट करप्शन एक बहुत बड़ा आंदोलन है. जिससे आम आदमी पार्टी निकली है, लेकिन बाद में समझ में आया कि आम आदमी पार्टी बनाने के लिए इंडिया अगेंस्ट करप्शन एक कांसेप्ट बनाया गया था. इनकी हकीकत कुछ और है और सोच कुछ और है. जिससे लोगों को बरगलाया जाता है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय कोठियाल ने कहा कि भाजपा बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है. आज जनता में भाजपा के प्रति विश्वास है. उत्तराखंड की जनता पर भाजपा उत्तराखंड को एक सक्सेस मॉडल बनाती है.