देहरादून/हरिद्वार/काशीपुर/लक्सर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता के साथ विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का गाली-गलौज का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लिहाजा, इस मामले में चैंपियन की मुश्किलें एक बार फिर पर बढ़ सकती है. जहां इस मामले में बीजेपी ने पल्ला झाड़ लिया हैं. वहीं, वह आम आदमी पार्टी ने विधायक की बर्खास्तगी की मांग की है. जबकि, एबीवीपी कार्यकर्ता विधायक का पुतला फूंककर प्रदर्शन कर रहे हैं.
उत्तराखंड में हमेशा चर्चा में रहे बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन फिर एक बार अपने ऑडियो को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. वायरल हुए कथित ऑडियो में विधायक एबीवीपी के किसी छात्र को धमकाते हुए सुनाई दे रहे हैं और अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस मामले में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन ने कहा कि पूरे मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है. शिकायत आने के बाद बीजेपी विधायक प्रणव चैंपियन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि, सोशल मीडिया पर विधायक का कथित ऑडियो वायरल होने के बाद बीजेपी की जमकर किरकिरी हो रही है. लेकिन दबंग विधायक के इस रुख को लेकर भाजपा फिलहाल कार्रवाई करने से भी बच रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले दिनों ही विधायक पर कार्रवाई करते हुए पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था. लेकिन, चुनाव को देखते हुए दोबारा उनकी वापसी हो गई. लिहाजा पार्टी ने बयान जारी करते हुए कहा है कि पूरे मामले में यदि शिकायत आती है तो उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: बीजेपी के 'चैंपियन' पर ABVP कार्यकर्ता के साथ गाली-गलौज करने का आरोप, ऑडियो वायरल
देहरादून में कांग्रेस और आप का हमला
वहीं, कांग्रेस नेता गरिमा दसौनी ने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी लगातार चैंपियन को माफी देने में लगी हुई है. वापसी के तीन माह भी नहीं हुए कि चैंपियन अपने ही दल के युवाओं से अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. गरिमा दसौनी का कहना है कि कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन उत्तराखंड पर बोझ हैं.
वहीं, देहरादून में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र आनंद और उमा सिसोदिया ने कहा कि उत्तराखंड को गाली देने वाले मामले में बीजेपी ने महज 13 महीने में ही चैंपियन की घर वापसी करा दी है. चैंपियन की जनता के प्रति सम्मान और हनक का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लक्सर महाविद्यालय में एमए की कक्षाओं को शुरू करने को लेकर खुद श्रेय लेने की होड़ में उन्होंने एबीवीपी कार्यकर्ताओं को फोन पर गाली और धमकी दे दी, आम आदमी पार्टी का कहना है कि तमाम विवादों में घिरे रहने वाले कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को तत्काल बीजेपी से निष्कासित कर देना चाहिए.
हरिद्वार और काशीपुर में विपक्ष ने साधा निशाना
बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के ऑडियो पर विपक्ष जमकर निशाना साध रहा है. हरिद्वार में आप प्रवक्ता हेमा भंडारी ने कहा कि विधायक चैंपियन का विवादों से पुराना नाता रहा है. उन्हें सुर्खियों में बने रहना का शौक है. गाली देने के मामले में बीजेपी से निष्कासन के बाद महज तेरह महीनों में ही उनकी वापसी हो गई. बीजेपी ने अपने चहेते विधायक को वापस पार्टी में बुला कर प्रदेश की जनता का अपमान किया. चैंपियन की करतूत चंद महीनों में प्रदेश की जनता के सामने आ गई है. ऐसे ही प्रदेश की जनता के मान सम्मान से खिलवाड़ करने वाले चैंपियन को बीजेपी तत्काल बर्खास्त करें, नहीं तो आम आदमी पार्टी सड़कों पर प्रदर्शन करने को बाध्य होगी.
काशीपुर में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा ने कहा कि खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को दबंगई और विवादों से पुराना नाता रहा है, ऐसे विधायक जो उत्तराखंड को गाली देता हो, धमकाता है, बर्दाश्त नहीं करेंगे. अगर बीजेपी उनसे कोई राजनीतिक लाभ की उम्मीद को देखते हुए प्रदेश की जनता के मान सम्मान से खेलने की इजाज़त देती है तो इसको आम आदमी पार्टी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी.
खानपुर विधायक का फूंका पुतला
लक्सर के खानपुर विधानसभा से विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के खिलाफ एबीवीपी एवं महिर भोज संघ ने मोर्चा खोल दिया है. जहां कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का लक्सर के बालावाली तिराहे पर पुतला फूंककर नारेबाजी की.