मसूरी: सीमा पर चीन की कायराना हरकत से पूरे देश में आक्रोश है. मसूरी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लद्दाख में शहीद हुए 20 जवानों को श्रद्धांजलि दी. उसके बाद गुस्साए कार्यकर्ताओं ने पिक्चर पैलेस चौक पर एकत्रित होकर चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सामान का बहिष्कार किया.
पढ़ें- नाबालिग बेटी से दुष्कर्म मामले में डॉक्टर पिता गिरफ्तार, पत्नी ने लगाया था आरोप
इस दौरान मसूरी भाजपा मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महामंत्री कुशाल राणा और छावनी परिषद उपाध्यक्ष बादल प्रकाश भी मौजूद रहे. उस दौरान उन्होंने कहा कि चीन को अब जवाब देने का समय आ गया है, ऐसे में भारत सरकार जल्द कोई निर्णय लेगी.
उन्होंने लोगों से अपील की है कि चाइना के सामान का पूर्ण रूप से बहिष्कार करें. जिससे चाइना को उसकी जमीन दिखाई जा सके. इस मौके पर लोगों ने मांग की है कि केंद्र सरकार तत्काल प्रभाव से चीनी सामानों के आयात पर रोक लगाएं.