देहरादूनः उत्तराखंड में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आज तीसरा दिन रहा. वे लगातार अलग-अलग बैठकें कर रहे हैं. आज देहरादून के शास्त्री नगर कांवली में उन्होंने बूथ कमेटी की बैठक में हिस्सा लिया. यहां जेपी नड्डा ने ऐसा काम कर दिखाया, जो भारतीय राजनीति के इतिहास में पहले नहीं हुआ. जेपी नड्डा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, उन्होंने बूथ कमेटी की बैठक में बूथ अध्यक्ष के साथ एक मंच साझा किया. मंच पर उनके साथ पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, ज़िला अध्यक्ष सीता राम भट्ट, मंडल अध्यक्ष विजेंद्र थपलियाल और बूथ अध्यक्ष सोनिया वर्मा उपस्थित थी. बैठक की अध्यक्षता सोनिया वर्मा ने ही की.
देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा में आज एक ऐतिहासिक घटना हुई. पार्टी की सबसे बड़ी इकाई राष्ट्रीय अध्यक्ष और सबसे छोटी इकाई बूथ के अध्यक्ष एक साथ एक मंच पर होना दुर्लभ नजारा था. इस मौके पर प्रदेश प्रभारी दुष्यन्त गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी संजय मयूख, विधायक हरबंस कपूर, प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान और प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला भी मौजूद थे.
पढ़ेंः आंदोलनरत किसानों को लेकर कांग्रेस ने रखा पक्ष, गिनाईं समस्याएं
बूथ समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा जेपी नड्डा ने कहा कि हमारी पार्टी वैचारिक आधार पर कार्य करने वाली पार्टी है. हमारी पार्टी वर्ग, जाति और धर्म की राजनीति नहीं करती, जैसे कि अन्य दल करते हैं. हम सामाजिक समरसता में विश्वास रखते हैं. उन्होंने कहा कि मतदाता को घर से मतदान केंद्र तक लाने का महत्वपूर्ण काम बूथ कमेटी करती है. इसलिए पार्टी के लिए बूथ कार्यकर्ता काफी अहम है.
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की ये ताकत है कि मंच पर अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष का काम भी नहीं है तो वह भी नीचे बैठकर बूथ अध्यक्ष की बात को सुनने की क्षमता रखता है. उन्होंने कहा कि ये छोटी बात नहीं है कि इस बूथ की अध्यक्ष एक महिला है. ये भाजपा में ही दिखता है कि देश की 50% आबादी महिलाओं की होते हुए उनको प्रतिनिधित्व दिया जाता है.