मसूरी: पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने लंढौर स्थित दीनदयाल पार्क में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके विचारों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया.
मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल और महामंत्री कुषाल राणा ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय ने पूरा जीवन समाज को समर्पित किया और हमेशा देश को एक सूत्र में पिरोने का काम किया. उन्होंने एकात्म मानवतावाद का नारा देकर समाज को जोड़ने का प्रयास किया. पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों में राजनीति की हर समस्या का समाधान था. गांव, समाज और राष्ट्र के विकास का दर्शन था. लेकिन, साजिश कहें या कुछ और उनके विचार जन-जन तक नहीं पहुंचने दिया गया.
ये भी पढ़ें: चाय-पकौड़ी के ठेले में लगी आग, हजारों का नुकसान
पंडित दीनदयाल चौक पर फैली गंदगी को देख भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा आक्रोश देखा गया. उन्होंने कहा कि अक्सर नगर पालिका प्रशासन द्वारा दीनदयाल चौक की अनदेखी की जाती है. जिसको लेकर जल्द नगर पालिका प्रशासन और पालिका अध्यक्ष से मुलाकात कर इस संबंध में शिकायत करेंगे