ETV Bharat / state

संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा-जालीदार टोपी से प्यार,उन्हें ही है रुद्राक्ष की माला से इनकार

author img

By

Published : Dec 18, 2021, 9:23 AM IST

Updated : Dec 18, 2021, 10:36 AM IST

बीते दिन देहरादून में आयोजित रैली के दौरान राहुल गांधी ने रुद्राक्ष की माला नहीं पहनी, जिससे बाद बीजेपी हमलावर हो गई है. BJP नेता और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने रैली का एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि जिन्हें है जालीदार टोपी से प्यार,उन्हें ही है रुद्राक्ष की माला से इनकार.

Dehradun
बीजेपी ने राहुल गांधी पर हमला बोला.

देहरादून: उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, जिसके लिए कांग्रेस कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है. प्रदेश में कांग्रेस नए बदलाव के साथ विरोधियों का सामना करने को तैयार है. वहीं सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पकड़ने का संकेत दे चुके कांग्रेस नेता राहुल गांधी फिर बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं. बीते दिन देहरादून में आयोजित रैली के दौरान राहुल गांधी ने रुद्राक्ष की माला नहीं पहनी, जिससे बाद बीजेपी हमलावर हो गई है. साथ ही बीजेपी को राहुल गांधी के रुद्राक्ष माला न पहनने पर बैठे-बिठाए मुद्दा मिल गया है

गौर हो कि राहुल गांधी के रुद्राक्ष की माला ने पहनने पर सियासत तेज हो गई है. BJP नेता और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने रैली का एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि जिन्हें है जालीदार टोपी से प्यार,उन्हें ही है रुद्राक्ष की माला से इनकार. संबित पात्रा ने परोक्ष रूप से राहुल गांधी पर हमला बोला है, वीडियो में दिख रहा है कि कार्यक्रम के दौरान एक कार्यकर्ता राहुल गांधी को रुद्राक्ष की माला पहनाने की कोशिश करता है, लेकिन राहुल गांधी हाथ से इशारा करके रोक देते हैं. संबित पात्रा के ट्वीट से साफ है कि बीजेपी इस मुद्दे को भुनाना चाहती है. वहीं इस बार राहुल गांधी ने अपने प्रचार के तरीकों में काफी बदलाव किया, जिसके बाद से भाजपा खेमें में बेचौनी बढ़ गई है. प्रदेश में कांग्रेस हिंदू कार्ड खेलकर बीजेपी का गणित बिगाड़ने के मूड में है. ऐसे में बीजेपी का यह मुद्दा कांग्रेस के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है.

देहारादून में आयोजित कांग्रेस रैली.

पढ़ें-हरिद्वार से आज जेपी नड्डा विजय संकल्प यात्रा का करेंगे शंखनाद, जनसभा को भी करेंगे संबोधित

बता दें कि कांग्रेस ने बीते 16 दिसंबर को विजय दिवस के मौके पर सैनिक सम्मान कार्यक्रम में राहुल गांधी को उतारा था. कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे. कांग्रेस ने यह रैली बांग्लादेश निर्माण के युद्ध में भारत की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक विजय की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित की थी, जिसमें पूर्व सैनिकों और शहीद सैनिकों के परिजनों को प्रियदर्शनी सैन्य सम्मान देकर सम्मानित किया गया.रैली को संबोधित करने से पहले कांग्रेस ने मंच पर मौजूद 1971 युद्ध के वीर सपूतों को शॉल और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया.

कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा कि उनका और उत्तराखंड का कुर्बानी का रिश्ता है, मेरे पिता और दादी ने इस देश के लिए अपना खून दिया और उसी तरह उत्तराखंड के हजारों परिवार ने देश के लिए बलिदान दिया है. इस दौरान राहुल गांधी ने पूर्व सैनिकों को साधने की पूरी कोशिश की.बताते चलें कि उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले राहुल का यह पहला दौरा था.

देहरादून: उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, जिसके लिए कांग्रेस कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है. प्रदेश में कांग्रेस नए बदलाव के साथ विरोधियों का सामना करने को तैयार है. वहीं सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पकड़ने का संकेत दे चुके कांग्रेस नेता राहुल गांधी फिर बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं. बीते दिन देहरादून में आयोजित रैली के दौरान राहुल गांधी ने रुद्राक्ष की माला नहीं पहनी, जिससे बाद बीजेपी हमलावर हो गई है. साथ ही बीजेपी को राहुल गांधी के रुद्राक्ष माला न पहनने पर बैठे-बिठाए मुद्दा मिल गया है

गौर हो कि राहुल गांधी के रुद्राक्ष की माला ने पहनने पर सियासत तेज हो गई है. BJP नेता और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने रैली का एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि जिन्हें है जालीदार टोपी से प्यार,उन्हें ही है रुद्राक्ष की माला से इनकार. संबित पात्रा ने परोक्ष रूप से राहुल गांधी पर हमला बोला है, वीडियो में दिख रहा है कि कार्यक्रम के दौरान एक कार्यकर्ता राहुल गांधी को रुद्राक्ष की माला पहनाने की कोशिश करता है, लेकिन राहुल गांधी हाथ से इशारा करके रोक देते हैं. संबित पात्रा के ट्वीट से साफ है कि बीजेपी इस मुद्दे को भुनाना चाहती है. वहीं इस बार राहुल गांधी ने अपने प्रचार के तरीकों में काफी बदलाव किया, जिसके बाद से भाजपा खेमें में बेचौनी बढ़ गई है. प्रदेश में कांग्रेस हिंदू कार्ड खेलकर बीजेपी का गणित बिगाड़ने के मूड में है. ऐसे में बीजेपी का यह मुद्दा कांग्रेस के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है.

देहारादून में आयोजित कांग्रेस रैली.

पढ़ें-हरिद्वार से आज जेपी नड्डा विजय संकल्प यात्रा का करेंगे शंखनाद, जनसभा को भी करेंगे संबोधित

बता दें कि कांग्रेस ने बीते 16 दिसंबर को विजय दिवस के मौके पर सैनिक सम्मान कार्यक्रम में राहुल गांधी को उतारा था. कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे. कांग्रेस ने यह रैली बांग्लादेश निर्माण के युद्ध में भारत की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक विजय की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित की थी, जिसमें पूर्व सैनिकों और शहीद सैनिकों के परिजनों को प्रियदर्शनी सैन्य सम्मान देकर सम्मानित किया गया.रैली को संबोधित करने से पहले कांग्रेस ने मंच पर मौजूद 1971 युद्ध के वीर सपूतों को शॉल और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया.

कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा कि उनका और उत्तराखंड का कुर्बानी का रिश्ता है, मेरे पिता और दादी ने इस देश के लिए अपना खून दिया और उसी तरह उत्तराखंड के हजारों परिवार ने देश के लिए बलिदान दिया है. इस दौरान राहुल गांधी ने पूर्व सैनिकों को साधने की पूरी कोशिश की.बताते चलें कि उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले राहुल का यह पहला दौरा था.

Last Updated : Dec 18, 2021, 10:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.