ETV Bharat / state

देहरादून में CM धामी से मिले संबित पात्रा, उत्तरकाशी जगन्नाथ मंदिर के विकास को लेकर हुई चर्चा - संबित पात्रा उत्तराखंड दौरा

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा उत्तराखंड दौरे पर हैं. आज उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उत्तरकाशी जगन्नाथ मंदिर के विकास को लेकर चर्चा की. संबित पात्रा का कहना है कि जगन्नाथ मंदिर उत्तराखंड और ओड़िशा दोनों राज्यों के आध्यात्मिक व सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करेगा.

Sambit Patra met Cm Dhami
सीएम धामी से मिले संबित पात्रा
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 10:42 PM IST

Updated : Jul 10, 2023, 10:48 PM IST

देहरादूनः मुख्यमंत्री आवास देहरादून में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान संबित पात्रा ने सीएम धामी से उत्तरकाशी जिले के साल्ड गांव में 12वीं शताब्दी में आदि गुरु शंकराचार्य की ओर से स्थापित जगन्नाथ मंदिर के बारे में विस्तार से चर्चा की.

बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तरकाशी के जगन्नाथ मंदिर में नियमित रूप से पूजा-अर्चना, मंदिर को एएसआई यानी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) से संरक्षण और महाप्रभु के भोग के लिए उचित व्यवस्था करने का आग्रह किया. उन्होंने पर्यटन की दृष्टि से मंदिर के सौंदर्यीकरण समेत अन्य आवश्यक सुविधाओं के विषय पर भी विस्तार से चर्चा भी की.

  • माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के धर्म एवं संस्कृति के पुनरुद्धार अभियान एवं "एक भारत, श्रेष्ठ भारत" की अवधारणा को आत्मसात कर हमारी सरकार उत्तरकाशी में स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर का नव निर्माण कार्य एवं विस्तारीकरण करेगी।

    यह पुनीत कार्य निश्चित रूप से देवभूमि… https://t.co/E1Q6Kz5dWv

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संबित पात्रा को जगन्नाथ मंदिर उत्तरकाशी के विकास में हर संभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत की अवधारणा से उत्तरकाशी के जगन्नाथ मंदिर को विकसित किया जाएगा. जगन्नाथ मंदिर उत्तराखंड के साथ पूरे देश की धरोहर है. जगन्नाथ मंदिर उत्तरकाशी का संरक्षण कर उसका नव निर्माण कार्य एवं विस्तारीकरण किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के 'जगन्नाथ' मंदिर के बहुरेंगे दिन, रंग लाई ओड़िया एक्टर सब्यसाची मिश्रा की कोशिशें

बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड और ओड़िशा दोनों ही राज्य धार्मिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक दृष्टि से संपन्न राज्य हैं. यह जगन्नाथ मंदिर दोनों राज्यों के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करने में सहायक सिद्ध होगा. बता दें कि उत्तरकाशी की वरुणाघाटी के साल्ड गांव में भगवान जगन्नाथ का मंदिर है.

बीते दिनों उड़िया फिल्म जगह के अभिनेता सब्यसाची मिश्रा को उत्तरकाशी के जगन्नाथ मंदिर के बारे में पता चला. इसके बाद वे अपनी पत्नी के साथ साल्ड गांव पहुंचे. यहां उन्होंने जगन्नाथ मंदिर में दर्शन किए. इसके बाद अभिनेता सब्यसाची मिश्रा ने ओड़िशा के जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर इस मंदिर के विकास की बात कही. इसके लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और सीएम पुष्कर धामी से भी बात की.

देहरादूनः मुख्यमंत्री आवास देहरादून में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान संबित पात्रा ने सीएम धामी से उत्तरकाशी जिले के साल्ड गांव में 12वीं शताब्दी में आदि गुरु शंकराचार्य की ओर से स्थापित जगन्नाथ मंदिर के बारे में विस्तार से चर्चा की.

बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तरकाशी के जगन्नाथ मंदिर में नियमित रूप से पूजा-अर्चना, मंदिर को एएसआई यानी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) से संरक्षण और महाप्रभु के भोग के लिए उचित व्यवस्था करने का आग्रह किया. उन्होंने पर्यटन की दृष्टि से मंदिर के सौंदर्यीकरण समेत अन्य आवश्यक सुविधाओं के विषय पर भी विस्तार से चर्चा भी की.

  • माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के धर्म एवं संस्कृति के पुनरुद्धार अभियान एवं "एक भारत, श्रेष्ठ भारत" की अवधारणा को आत्मसात कर हमारी सरकार उत्तरकाशी में स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर का नव निर्माण कार्य एवं विस्तारीकरण करेगी।

    यह पुनीत कार्य निश्चित रूप से देवभूमि… https://t.co/E1Q6Kz5dWv

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संबित पात्रा को जगन्नाथ मंदिर उत्तरकाशी के विकास में हर संभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत की अवधारणा से उत्तरकाशी के जगन्नाथ मंदिर को विकसित किया जाएगा. जगन्नाथ मंदिर उत्तराखंड के साथ पूरे देश की धरोहर है. जगन्नाथ मंदिर उत्तरकाशी का संरक्षण कर उसका नव निर्माण कार्य एवं विस्तारीकरण किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के 'जगन्नाथ' मंदिर के बहुरेंगे दिन, रंग लाई ओड़िया एक्टर सब्यसाची मिश्रा की कोशिशें

बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड और ओड़िशा दोनों ही राज्य धार्मिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक दृष्टि से संपन्न राज्य हैं. यह जगन्नाथ मंदिर दोनों राज्यों के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करने में सहायक सिद्ध होगा. बता दें कि उत्तरकाशी की वरुणाघाटी के साल्ड गांव में भगवान जगन्नाथ का मंदिर है.

बीते दिनों उड़िया फिल्म जगह के अभिनेता सब्यसाची मिश्रा को उत्तरकाशी के जगन्नाथ मंदिर के बारे में पता चला. इसके बाद वे अपनी पत्नी के साथ साल्ड गांव पहुंचे. यहां उन्होंने जगन्नाथ मंदिर में दर्शन किए. इसके बाद अभिनेता सब्यसाची मिश्रा ने ओड़िशा के जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर इस मंदिर के विकास की बात कही. इसके लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और सीएम पुष्कर धामी से भी बात की.

Last Updated : Jul 10, 2023, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.