देहरादून: भारतीय जनता पार्टी ने आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके लिए 20 और 21 मई को जयपुर में भाजपा की राष्ट्रीय संगठन की बैठक आहूत की गई है. जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित विभिन्न राज्यों के संगठन पदाधिकारी भी भाग लेंगे. उत्तराखंड से भी प्रदेश संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी इस बैठक में हिस्सा लेंगे.
भाजपा के अनुसार इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा के साथ ही रणनीति तैयार की जाएगी. भाजपा के राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने बताया इस बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सहित संगठन मंत्री अजेय सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी प्रतिभाग करेंगे.
नरेश बंसल ने बताया 2024 में भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में जा रही है, तो लोकसभा चुनाव में सरकार के विकास कार्यों को किस प्रकार जनता के सामने रखा जाए, इसकी भी बैठक में रूपरेखा तय की जाएगी.
पढ़ें- Chardham Yatra: साढ़े 6 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने टेका मत्था, यात्रा के दौरान 47 यात्रियों की मौत
बता दें कि 2024 में देश में लोकसभा चुनाव होने हैं. जिसकी तैयारियां भाजपा ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. बंसल ने कहा जिस प्रकार से विधानसभा चुनाव 2022 में कई मिथक भाजपा ने तोड़े हैं, उसी प्रकार लोकसभा चुनाव में भी पार्टी भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी.